Tibet के डिंगरी में आए भूकंप पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने जताया दुख, कहा...
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2592639

Tibet के डिंगरी में आए भूकंप पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने जताया दुख, कहा...

Tibet Earth Quake News: मंगलवार को तिब्बत के डिंगरी में भूकंप आ गया. भूकंप में 53 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने दुख जताया है. 

Tibet के डिंगरी में आए भूकंप पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने जताया दुख, कहा...

विपन कुमार/धर्मशाला: तिब्बत के डिंगरी में बीते दिन भूकंप की दुखद खबर सामने आने के बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने इस आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए एक संदेश शेयर किया. अपने संदेश में उन्होंने लिखा, भूकंप में 53 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए. तिब्बत के डिंगरी और आसपास के क्षेत्रों में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. 

संदेश के अंत में लिखा...
भूकंप में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. लोगों के घरों और संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है. संदेश के अंत में लिखा, मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिनकी जान चली गई और जो लोग घायल हुए हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Himachal घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन विकास निगम दे रहे विंटर डिस्काउंट ऑफर

वहीं, तिब्बत की निर्वासित सरकार की सांसद नमग्याल डोलकर ने कहा कि चीन अधिकृत तिब्बत में मंगलवार सुबह तिब्बत के शिगात्से को केंद्र बिंदु बनाते हुए आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि चीनी मीडिया और तिब्बतियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं. वर्तमान में वहां क्या स्थिति है, कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि साल 2010 में भी तिब्बत में बड़ा भूकंप आया था. उस दौरान भी कई लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद तिब्बत में रह रहे तिब्बतियों की उन्हें चिंता सता रही है.

वहीं, तिब्बती प्रशासन में सूचना एवं विदेशी मामलों के सचिव ने कहा कि दक्षिण तिब्बत के ढींगरी में 7.1 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप आया है, जिसमें 95 से ज्यादा लोगों की जान जाने की सूचना मिली है जो कि बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके साथ ही कहा कि ढींगरी हिमालय पर्वत के बिल्कुल नजदीक है और हिमालय पर्वत हमेशा से भूकंप की चपेट में रहता है. कर्मा ने दिवगंत लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की उम्मीद की है.

इस जगह 15 से 18 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर

वहीं, निर्वासित तिब्बत सरकार के सिक्यांग पेम्पा सेरिंग ने कहा कि उन्हें भी ये जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. इसके लिए उन्हें खेद है कि इस तरह की घटना तिब्बत में हुई है. उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

WATCH LIVE TV

Trending news