कैसोवरी को दुनिया के सबसे खतरनाक पक्षियों में से एक माना जाता है. इसकी तीन प्रजातियां होती हैं उत्तरी, दक्षिणी, और ड्वार्फ कैसोवरी. यह बेहद खतरनाक होता है. आइये आपको कैसोवरी के बारे में बताते हैं...
कैसोवरी पक्षियों की एक प्रजाति है जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है. यह पक्षी ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी के वर्षा वनों में पाया जाता है. इसकी खतरनाक छवि के पीछे इसका अनोखा शारीरिक संरचना और आक्रामक प्रवृति है. इंसानों के लिए तब खतरनाक हो जाता है जब इसे उत्तेजित किया जाता है.
यह एक बड़ा और भारी पक्षी है जिसकी ऊंचाई 6 फीट तक और वजन 60 किलो तक हो सकता है. इसके सर पर हेलेमेट जैसा भाग होता है जिसे कैस्क कहते है.
कैसोवरी के पैरों में तीखे और मजबूत पंजे होते है जो 5 इंच तक लंबे होते है. ये पंजे इसके मुख्य हथियार होते है जिनसे यह अपने दुशमनों पर हमला कर सकता है.
यह पक्षी का आक्रामक होता है जब इसे खतरा महसूस होता है या इसे छेड़ा जाए. एक झटके में यह अपनी ताकतवर टागों से हमला कर सकता है जिससे गंभीर चोटें या मौत भी हो सकती है.
कैसोवरी घने जंगलों में अकेले रहना पसंद करता है. यह मुख्य रूप से फलों,कीड़ों और छोटे जीवों का सेवन करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़