Navratri Dress: नवरात्रि का पावन पर्व बस अब शुरू ही होने वाला है. ऐसे में इस खबर में जानिए आपको 9 दिन माता की पूजा के वक्त किस रंग के कपड़ों को पहनना चाहिए.
Trending Photos
Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि को शुरू होने में बस अब कुछ दिन का समय रह गया है. वहीं, इन नौ दिनों में आपको मां के नौ स्वरूप की तरह नौ रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको 9 दिन किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरुप को क्या प्रसाद चढ़ाना चाहिए
नवरात्रि के दौरान भारतीय संस्कृति में विभिन्न रंगों के कपड़े पहने जाते हैं और हर दिन के लिए एक विशिष्ट रंग का चयन किया जाता है, जो मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ जुड़ा होता है. यह रंग आमतौर पर नौ दिनों के दौरान विभिन्न रूपों के आधार पर होता है.
पहला दिन (प्रतिपदा): शैलपुत्री रूप- हरा और लाल रंग
दूसरा दिन (द्वितीया): ब्रह्मचारिणी रूप- सफेद रंग
तीसरा दिन (तृतीया): चंद्रघंटा रूप- पीला रंग
चौथा दिन (चतुर्थी): कूष्मांडा रूप- स्काय ब्लू रंग
पांचवा दिन (पंचमी): स्कंदमाता रूप- ग्रे (सिल्वर ग्रे) रंग
छठा दिन (षष्ठी): कात्यायनी रूप- ऑरेज रंग
सातवां दिन (सप्तमी): कालरात्रि रूप- काला रंग
आठवां दिन (अष्टमी): महागौरी रूप- पिंक रंग
नौवां दिन (नवमी): सिद्धिदात्री रूप- पर्पल या डार्क ब्लू रंग
हालांकि, आप ऐसा करें ये जरूरी नहीं. आप अपनी सुविधा अनुसार, इन रंगों के कपड़े पहनकर भक्ति भाव से माता रानी की पूजा कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)