Himachal Pradesh में पटाखे बेचने वालों के लिए क्या हैं गाइडलाइन, कुछ जगहों पर ही बेच सकते हैं पटाखे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2494857

Himachal Pradesh में पटाखे बेचने वालों के लिए क्या हैं गाइडलाइन, कुछ जगहों पर ही बेच सकते हैं पटाखे

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में पटाखे बेचने वालों के लिए नियम लागू किए गए हैं. इनके लिए कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां वे पटाखे बेच सकेंगे. 

Himachal Pradesh में पटाखे बेचने वालों के लिए क्या हैं गाइडलाइन, कुछ जगहों पर ही बेच सकते हैं पटाखे

मनीष ठाकुर/कुल्लू: देशभर में 31 अक्टूबर को दिवाली का पावन पर्व मनाया जाएगा, हालांकि इस बार कुछ जगहों पर दिवाली 1 नवंबर को भी मनाई जाएगी. दिवाली के लिए बाजार भी पूरी तरह से सजे हुए हैं. दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे भी फोड़ जाएंगे. ऐसे में पटाखों से किसी को नुकसान ना हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर स्थान भी चिन्हित किए गए हैं. 

जिला कुल्लू के मुख्यालय की बात करें, तो यहां रामबाग और नेहरू बाग में पटाखा विक्रेताओं के लिए जगह चिन्हित की गई है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा भीड़भाड़ वाली जगह पर भी पटाखे बेचे जा रहे हैं, जिससे नुकसान होने का भी अंदेशा बना हुआ है. ऐसे में पटाखा विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जो भी दुकानदार चिन्हित स्थानों की बजाय भीड़भाड़ वाली जगहों पर पटाखे बेच रहे हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए. इसी मुद्दे को लेकर पटाखा विक्रेताओं ने सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी के साथ मुलाकात की.

Bir Billing में पैराग्लाइडिंग के दौरान बेल्जियम के पैराग्लाइडर की मौत

पटाखा विक्रेता अश्वनी कुमार और रोहित ने बताया कि कुल्लू में प्रशासन द्वारा रामबाग और नेहरू पार्क में पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है. यहां  जिन लोगों ने भी स्टॉल लगाए हैं. उन्होंने प्रशासन से इसके लिए अनुमति भी ली है. इसके अलावा यहां सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखा जा रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो बीच बाजार में भी पटाखे बेच रहे हैं, जो कि प्रशासन के नियमों के विरुद्ध है. 

पटाखा विक्रेताओं ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह पर पटाखे बेचने से दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है, जिससे यहां कभी कोई आगजनी की घटना भी हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ऐसे पटाखा विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाए और प्रशासन द्वारा जो स्थान चिन्हित किए गए हैं, उन स्थानों पर ही पटाखा बेचने के लिए उन्हें निर्देश जारी किए जाएं.

WATCH LIVE TV

Trending news