Snow Marathon 2023 के लिए हिमाचल तैयार, 12 मार्च को ऊंचे स्नो ट्रैक पर दौड़ेंगे 300 धावक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1572060

Snow Marathon 2023 के लिए हिमाचल तैयार, 12 मार्च को ऊंचे स्नो ट्रैक पर दौड़ेंगे 300 धावक

हिमाचल में विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक पर मैराथन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य के लाहौल स्पीति जिले में सिस्सू में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बने स्नो ट्रैक पर 12 मार्च को मैराथन होगी.

Snow Marathon 2023 के लिए हिमाचल तैयार, 12 मार्च को ऊंचे स्नो ट्रैक पर दौड़ेंगे 300 धावक

Snow Marathon 2023: हिमाचल में विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक पर मैराथन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य के लाहौल स्पीति जिले में सिस्सू में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बने स्नो ट्रैक पर 12 मार्च को मैराथन होगी. इस मैराथन में करीब 300 धावक दौड़ेंगे. 

ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर गिरी चट्टान, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

बता दें, रिच इंडिया के सहयोग से इस स्नो मैराथन का आयोजन होगा. इस मैराथान में भारतीय सेना के जवानों के अलावा कुछ विदेशी धावक भी मैराथन में शिरकत करेंगे. 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, रिच इंडिया के सदस्य आश्विन सिंह ने बताया कि माइनस डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शुष्क मौसम के बीच 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन रोचक और एडवेंचरस  गेम है, जिसमें लोग बड़े शौक से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. 

Gameover: भारतीय टीम में अपने ही साथी खिलाड़ियों के लिए कौन बन रहा 'दुश्मन', Zee News ने किया बड़ा खुलासा

ऐसे में मैराथन के आयोजन को लेकर हाल ही में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर से महत्वपूर्ण बैठक हुई है. उन्हें मैराथन में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है. वहीं, आश्विन सिंह ने बताया कि विधायक रवि ठाकुर ने उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने का आश्वासन दिया. साथ ही स्नो मैराथन के सफल आयोजन के लिए हर संभव मदद भी करने को भी कहा है.

Watch Live

Trending news