Trending Photos
Snow Marathon 2023: हिमाचल में विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक पर मैराथन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य के लाहौल स्पीति जिले में सिस्सू में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बने स्नो ट्रैक पर 12 मार्च को मैराथन होगी. इस मैराथन में करीब 300 धावक दौड़ेंगे.
ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर गिरी चट्टान, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
बता दें, रिच इंडिया के सहयोग से इस स्नो मैराथन का आयोजन होगा. इस मैराथान में भारतीय सेना के जवानों के अलावा कुछ विदेशी धावक भी मैराथन में शिरकत करेंगे.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, रिच इंडिया के सदस्य आश्विन सिंह ने बताया कि माइनस डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शुष्क मौसम के बीच 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन रोचक और एडवेंचरस गेम है, जिसमें लोग बड़े शौक से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
ऐसे में मैराथन के आयोजन को लेकर हाल ही में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर से महत्वपूर्ण बैठक हुई है. उन्हें मैराथन में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है. वहीं, आश्विन सिंह ने बताया कि विधायक रवि ठाकुर ने उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने का आश्वासन दिया. साथ ही स्नो मैराथन के सफल आयोजन के लिए हर संभव मदद भी करने को भी कहा है.
Watch Live