Himachal Pradesh news: धर्मशाला में बुधवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे विभाग द्वारा कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन को हैरीटेज का दर्जा देने की भी बात कही.
Trending Photos
विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इस दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि सीयू (Central University of Himachal Pradesh) पर आई रिपोर्ट चिंताजनक है. जब यह रिपोर्ट बनी थी, तो उसमें प्रदेश के अधिकारी भी शामिल थे. अगर केंद्रीय अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट दी है तो प्रदेश के अधिकारी चुप क्यों रहे. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी सीयू की लड़ाई लड़ी थी और अब एक बार फिर लड़ेंग.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा सीयू का मुद्दा
सांसद ने कहा कि साल 2021 में ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में जदरांगल की भूमि को रद्द करने की बात पर तत्कालीन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के समक्ष मुद्दा उठाकर इसका पुन: सर्वे करवाया गया था. अब जो रिपोर्ट आई है वह न तो लास्ट है और न ही फाइनल. इस तरह की रिपोर्ट्स पहले भी आती रही हैं. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली जाकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के समक्ष सीयू के मुद्दे को उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, सफेद चादर से ढकी सड़कें
विश्व स्तर पर बनेंगे ये रेलवे स्टेशन
सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन अंग्रेजों के समय की बनी हुई है. इस समय के बाद यहां कोई कार्य नहीं हुआ. अब अमृत काल में पठानकोट-जोगिंदनगर रेलवे लाइन पर बैजनाथ, पपरोला और पालमपुर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय बनेंगे. कांगड़ा घाटी में चलने वाली रेलगाड़ी में एसी डिब्बे बनाए जाएंगे. इनमें से दो डिब्बे ऐसे होंगे, जिनमें शीशा लगा होगा, जिससे कांगड़ा घाटी रेलगाड़ी में आने वाले पर्यटक धौलाधार की पहाडियों को निहार सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: धर्मशाला में शुरू होने जा रहा एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल, युवाओं को होगा फायदा
हिमाचल के लिए केंद्र ने स्वीकृत किया 1838 करोड़ का बजट
सांसद ने कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल के लिए पहली बार 1838 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. चक्की खडड में क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ब्रिज का निर्माण भी इसी बजट से करवाया जाएगा. कांगड़ा घाटी नैरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज करने का मुद्दा पूर्व में रहे सांसद शांता कुमार और चौधरी चंद्र कुमार ने उठाया था, जिसके लिए वर्ष 2021 में सर्वे पूरा हुआ था. कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन के 100 वर्ष पूरे होने पर रेलवे विभाग इसे हैरीटेज का दर्जा देने की प्रक्रिया शुरू करेगा.
WATCH LIVE TV