Karnataka Bypolls Result 2024: कर्नाटक के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों की आज मतगणना जारी है. आज यहां तय हो जाएगा कि इन सीटों पर आने वाले समय में किसकी दावेदारी होगी.
Trending Photos
Karnataka Bypolls Result 2024: कर्नाटक में तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस संदूर क्षेत्र में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) क्रमश: शिग्गांव और चन्नपटना निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए हैं. इन तीन सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था.
रुझानों से पता चलता है कि...
रुझानों से पता चलता है कि तीनों दल उन सीटों पर आगे हैं, जिनका वे पहले भी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना में उपचुनाव इन सीट के प्रतिनिधियों-कांग्रेस के ई तुकाराम, भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और जद (एस) नेता एवं केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं.
'BJP के कार्यकाल में 7 करोड़ से अधिक के लाभ में था HPTDC, लेकिन अब...'
किसे मिले कितने वोट
निर्वाचन आयोग के अनुसार, जद (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी चन्नपटना में कांग्रेस के सी पी योगीश्वर से 847 मतों से आगे हैं. उन्हें अब तक 15,307 वोट मिले हैं. इस सीट से पांच बार विधायक रहे और पूर्व मंत्री योगीश्वर को 14,460 वोट मिले हैं. नामांकन से पहले वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. शिग्गांव में बसवराज बोम्मई के बेटे व भाजपा उम्मीदवार भरत बोम्मई कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान से 440 मतों के अंतर से आगे हैं.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भरत बोम्मई को अब तक 16,071 वोट मिले हैं, जबकि पठान को 15,631 वोट मिले हैं. संदूर में, बेल्लारी से सांसद तुकाराम की पत्नी कांग्रेस की ई अन्नपूर्णा अपने पति द्वारा खाली की गई सीट पर भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष बंगारू हनुमंथु के खिलाफ 1,001 मतों के अंतर से आगे हैं. अन्नपूर्णा को जहां अब तक 20,128 वोट मिले हैं, वहीं हनुमंथु को 19,127 वोट मिले हैं.
(भाषा)
WATCH LIVE TV