Punjab Elections: पंजाब नगर चुनावों की तैयारी में जुटी BJP, प्रभारियों और सह-प्रभारियों को किया नियुक्ति
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2532763

Punjab Elections: पंजाब नगर चुनावों की तैयारी में जुटी BJP, प्रभारियों और सह-प्रभारियों को किया नियुक्ति

Punjab Municipal Elections: पंजाब नगर चुनावों की तैयारी में BJP जुट गई है. प्रभारियों और सह-प्रभारियों को किया नियुक्ति

Punjab Elections: पंजाब नगर चुनावों की तैयारी में जुटी BJP, प्रभारियों और सह-प्रभारियों को किया नियुक्ति

Punjab Municipal Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब ने आगामी नगर चुनावों के लिए कमर कस ली है.  पार्टी ने हर नगर निगम और नगर परिषद के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन नियुक्तियों का उद्देश्य चुनावी रणनीति को प्रभावी और संगठित बनाना है, जिससे हर क्षेत्र में बेहतर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके, यह कहना है पंजाब भाजपा के महामंत्री अनिल सरीन का जिन्होंने ने आज सूची जारी की.

अमृतसर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के शवेत मलिक  व् वार्ड नंबर से 46-85 के  अश्वनी सेखड़ी प्रभारी तथा राकेश शर्मा और बिक्रमजीत सिंह चीमा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जालंधर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के लिए मनोरंजन कालिया तथा वार्ड 46-85 के अश्वनी शर्मा प्रभारी तथा सुशील रिंकू प्रभारी और केडी भंडारी सह-प्रभारी, फगवाड़ा के नगर निगम कुल 50 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-25 के लिए विजय सांपला व् वार्ड नंबर 26-50 के सोम प्रकाश प्रभारी तथा सूरज भारद्वाज और राजेश बग्गा सह-प्रभारी, पटियाला नगर निगम के कुल 60 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-30 के हरजीत सिंह ग्रेवाल व् वार्ड नंबर 31-60 के लिए महारानी परनीत कौर प्रभारी तथा श्रीमती दमन बाजवा और सरूप चंद सिंगला सह-प्रभारी, लुधियाना नगर निगम के कुल 95 वार्ड में से वार्ड 1-47 के केवल सिंह ढिल्लों व् वार्ड नंबर 48-95 के अविनाश राय खन्ना प्रभारी तथा डा. हरजोत कमल और जतिंदर मित्तल सह-प्रभारी नियुक्त किये गए हैं।

 नगर परिषदों के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां:
राजा सांसी व बाबा बकाला के लिए अमरपाल सिंह बोनी प्रभारी तथा रेनू कश्यप सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह हंडियाया के लिए संजीव खन्ना प्रभारी तथा हरचंद कौर सह प्रभारी, रामपुराफुल तथा तलवंडी साबो के लिए हरमिंदर जस्सी प्रभारी, गुरप्रीत सिंह मलूका सह प्रभारी, अमलोह के लिए दीदार सिंह भट्टी प्रभारी व् भानु प्रताप सह प्रभारी, मोहाली के घड़ूआं व् बलाचौर के लिए सुभाष शर्मा प्रभारी व् राकेश गुप्ता सह प्रभारी नियुक्त किये गए है।

इसी तरह फ़िरोज़पुर के मखू व मल्लन वाला खास नगर परिषद् चुनावों के लिए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी प्रभारी व् वंदना सांगवान सह प्रभारी नियुक्त किये गए है, वहीं गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक व् पठानकोट के नरोट जैमल सिंह नगर परिषद् के लिए दिनेश सिंह बब्बू प्रभारी, रविकरण सिंह काहलों व् सीमा देवी सह प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। होशियारपुर के महलपुर व् तलवारा के लिए जंगी लाल महाजन प्रभारी व् कुलवंत सिंह बाठ सह प्रभारी, जालंधर नार्थ के भोगपुर व् गोराया के लिए तीक्षण सूद प्रभारी व् मीनू सेठी सह प्रभारी, जालंधर साउथ के बिलगा व् शाहकोट के लिए इन्दर इक़बाल सिंह अटवाल प्रभारी, अमरजीत सिंह अमरी सह प्रभारी, कपूरथला के बेगोवाल व् भुल्थ के लिए अरुणेश शाकर प्रभारी व् विनय शर्मा सह प्रभारी, ढिलवां व् नडाला के लिए फतेहजंग सिंह बाजवा प्रभारी व् बलविंदर सिंह लाडी सह प्रभारी, खन्ना के माछीवाड़ा व् मलौद के लिए डा हरबंस लाल प्रभारी व् रेनू थापर सह प्रभारी, मुल्लांपुर दाखां व् साहनेवाल के लिए जीवन गुप्ता प्रभारी व् दुर्गेश शर्मा सह प्रभारी, भीखी व् सरदूलगढ़ के लिए मंगत राय बंसल प्रभारी व् अशोक भारती सह प्रभारी, मोगा के बाघापुराना, धर्मकोट व् फतेहगढ़ पंजतूर के लिए सुरजीत कुमार ज्याणी प्रभारी व् दविंदर बजाज सह प्रभारी, मुक्तसर के बरीवाला के लिए मोना जैस्वाल प्रभारी व् शिवराज चौधरी सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण नार्थ के सन्नौर, देवीगढ़ व् घनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी, सुशील राणा सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण साउथ के भादसों व् घागा के लिए विजय शर्मा प्रभारी, रणदीप सिंह देओल सह प्रभारी, संगरूर 1 के लिए अरविन्द खन्ना प्रभारी व् कंवरवीर सिंह टोहड़ा सह प्रभारी, संगरूर 2 चीमा व् मूनक के लिए जगदीप सिंह नकई प्रभारी व् प्रदीप गर्ग सह प्रभारी, खनौरी व् दिड़बा के लिए मंजीत सिंह राय प्रभारी व् सरजीवन जिंदल सह प्रभारी तथा तरनतारन अधीन आती खेमकरण नगर परिषद् चुनावों के लिए रंजीत सिंह प्रभारी व् हरदियाल सिंह औलख सह प्रभारी नियुकित किये गए हैं।

Trending news