पंजाबी गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला के आकस्मिक निधन के तीन हफ्ते बाद, एसवाईएल नामक उनका पहला अप्रकाशित गीत उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था.
Trending Photos
चंडीगढ़- पंजाबी गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला के आकस्मिक निधन के तीन हफ्ते बाद, एसवाईएल नामक उनका पहला अप्रकाशित गीत उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था.
जैसे ही गाना आउट हुआ फैंस इस गाने को खूब प्यार दे रहे है और रिलीज के महज 3 घंटे में इसे 4,133,654 बार देखा जा चुका है.
गीत को दिवंगत गायक द्वारा गाया, लिखा और संगीतबद्ध किया गया है, और उनकी असामयिक मृत्यु के हफ्तों पहले रिकॉर्ड किया गया था. सिद्धू के कई अप्रकाशित ट्रैक हैं जो समय के साथ जनता के लिए रिलीज होने की संभावना है.
अनजान लोगों के लिए, 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में हमलावरों ने सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा 424 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई थी. दिल्ली पुलिस ने उसकी हत्या में शामिल दो मुख्य निशानेबाजों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.