Chhath Puja 2024: कब से होती है छठ पर्व की शुरुआत, यहां जानें छठ पूजा से जुड़े हर दिन के नियम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2499950

Chhath Puja 2024: कब से होती है छठ पर्व की शुरुआत, यहां जानें छठ पूजा से जुड़े हर दिन के नियम

Chhath Puja 2024: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पर्व की शुरुआत होती है. इसका समापन सप्तमी तिथि को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ होता है. यहां जानें किस दिन क्या किया जाता है. 

 

Chhath Puja 2024: कब से होती है छठ पर्व की शुरुआत, यहां जानें छठ पूजा से जुड़े हर दिन के नियम

Chhath Puja 2024: सूर्य देव की उपासना के पर्व छठ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस पर्व में शुद्धता और स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है. सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस पर्व में व्रतियों के घरों के अलावा गलियों से लेकर सड़कों तक की सफाई की जाती है. इस कार्य मे प्रशासन ही नहीं, बल्कि मोहल्ले और कस्बों के लोग भी मनोयोग से जुटते हैं. 

घर से लेकर छठ घाटों तक साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. इस अवसर पर बनने वाले महाप्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी को जलाकर तैयार किया जाता है. आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे को शुद्ध माना जाता है. सनातन धर्म में आम की लकड़ी का खास महत्व है. अटल आस्था का अनूठा पर्व छठ में सूर्य की पहली किरण और सायंकाल में सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देकर सूर्य को नमन किया जाता है. 

सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इस पर्व को 'छठ' कहा जाता है. सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल देने वाले इस पर्व को पुरुष और महिला समान रूप से मनाते हैं. वैसे तो आम तौर पर व्रत करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है. कुछ वर्ष पहले तक मुख्य रूप से यह पर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मनाया जाता था, लेकिन अब यह पर्व देश के अधिकांश इलाकों में मनाया जाता है. 

चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत इस साल मंगलवार को नहाय खाय से शुरू होगी. छठ पर्व के दूसरे दिन यानी बुधवार को खरना और गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के इस महापर्व का समापन होगा. 

Chhath Puja 2024: यहां जानें चार दिन चलने वाले छठ पर्व की विशेषता और महत्व

छठ पूजा का प्रारंभ महाभारत काल के समय से देखा जाता है. छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं. उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए भगवान सूर्य की आराधना की जाती है. छठ पर्व की शुरुआत 'नहाय-खाय' से होती है. इस दिन व्रती महिलाएं स्नान कर अरवा चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी का भोजन करती हैं. 

इस दिन खाने में सेंधा नमक का प्रयोग किया जाता है. नहाय-खाय के दूसरे दिन यानी कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन भर व्रती उपवास कर शाम को स्नान कर विधि-विधान से रोटी और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद तैयार कर भगवान सूर्य की आराधना कर प्रसाद ग्रहण करती हैं. इस पूजा को 'खरना' कहा जाता है. 

इसके अगले दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को उपवास रखकर शाम को व्रती बांस से बने दउरा में ठेकुआ, फल, ईख समेत अन्य प्रसाद लेकर नदी, तालाब या अन्य जलाशयों में जाकर अस्ताचलगामी सूरज को अर्घ्य अर्पित करती हैं और इसके अगले दिन यानी सप्तमी तिथि को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर घर वापस लौटकर अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' करती हैं, यानी व्रत तोड़ती हैं. 

इस जगह पर द्रोपदी ने की थी छठ पूजा, पांडवों ने यहीं से भागकर बचाई थी अपनी जान

इस पर्व में गीतों का खासा महत्व होता है. छठ पर्व के दौरान घरों से लेकर घाटों तक कर्णप्रिय छठ गीत गूंजते रहते हैं. व्रतियां जब जलाशयों की ओर जाती हैं, तब भी वे छठ महिमा की गीत गाती हैं. वैसे, इन दिनों कई परिवर्तन भी देखे जा रहे हैं. नदी, तालाबों और जलाशयों में जुटने वाली भारी भीड़ से बचने के लिए लोग अपने घर की छतों पर भी छठ मना रहे हैं. ये लोग बड़े टबों में जल डालकर अर्घ्य देने लायक बना लेते हैं. छठ पूजा को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इस दौरान श्रद्धालुओं को कठोर नियमों का पालन करना पड़ता है. यह व्रत परिवार की सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है. 

(आईएएनएस) 

WATCH LIVE TV

Trending news