Aaj ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें क्या है 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार का पंचांग.
Trending Photos
2 December 2022 ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ये पक्ष 15-15 दिन का होता है. एक पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहा जाता है जबकि दूसरे पक्ष की अंतिम तिथी को पूर्णिमा कहा जाता है. इन तिथियों को प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और 15वें दिन यानी आखिरी दिन को पक्ष के हिसाब से अमावस्या/पूर्णिमा कहा जाता है. पंचांग इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है. पंचांग में पांच अंग वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे में जानें क्या है आज 2 दिसंबर 2022 का पंचांग?
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 54 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 25 मिनट तक होगा.
ये भी पढ़ें- Weekly Rashifal: मेष मकर मीन और कुंभ राशि वालों के लिए बेहद खास हैं अगले सात दिन
आज की तिथि: नवमी
आज का वार: शुक्रवार
आज का योग: वज्र
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: तैतिल
आज का नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद
ये भी पढ़ें- Home Vastu Tips: सुबह उठकर हर दिन करें ये काम, घर में सुख-समृद्धि के साथ होगा मां लक्ष्मी का वास
दुष्ट मुहूर्त- 9:02 से 12:31 तक रहेगा.
कुलिक- 9:05 से 9:44 तक रहेगा.
कंटक- 1:16 से 1:58 तक रहेगा.
यमघण्ट- 2:00 से 4:15 तक रहेगा.
राहुकाल- 10:55 से 12:13 तक रहेगा.
यमगंड- 4:45 से 4:18 तक रहेगा.
गुलिक काल- 8:18 से 9:38 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV