लोकसभा में राहुल और प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर कहा- भारतीय ओलंपिक संघ बेटी को न्याय दिलाएगा!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2372694

लोकसभा में राहुल और प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर कहा- भारतीय ओलंपिक संघ बेटी को न्याय दिलाएगा!

Paris Olympics 2024: लोकसभा में राहुल और प्रियंका गांधी (Rahul and Priyanka Gandhi News) ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर प्रतिक्रिया दी. पढ़ें उन्होंने क्या कहा. 

लोकसभा में राहुल और प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर कहा- भारतीय ओलंपिक संघ बेटी को न्याय दिलाएगा!

Vinesh Phogat News: बुधवार को दिन खेल जगत के लिए दुख भरा रहा. भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Disqualification News) को अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक के महिला कुश्ती के फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया. भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब थीं.

इसी बीच विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं. हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी. 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, विश्व विजेता पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा. विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी. राहुल गांधी ने साथ ही कहा कि आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है. आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है. 

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, प्यारी बहन विनेश फोगाट, मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है. आप ओलंपिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं. 

आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं. तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं. आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया. तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी अथक मेहनत से आप जिस मुकाम तक पहुंचीं, वो आसान नहीं था. आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है. 

उन्होंने आगे लिखा, इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं, जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे. मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैंपियन थीं और आप हमेशा हमारी चैंपियन रहेंगी. मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज्यादा मजबूत तरीके से वापसी करेंगी. ढेर सारा प्यार. 

जानकारी के लिए बता दें, पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है. पीएम मोदी ने उनसे इस मुद्दे और विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में जानकारी मांगी है.

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने पीटी उषा से विनेश के मामले में सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा है. उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया है कि अगर इससे विनेश फोगाट को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं. 

रिपोर्ट- आईएएनएस, नई दिल्ली

Trending news