पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में शुक्रवार को बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. करीब 40 तीर्थयात्री अभी भी लापता चल रहे हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य आज भी जारी रहेगा.
Trending Photos
चंडीगढ़- भारी बारिश के बीच शाम के समय जब बादल फटा होगा तो वहां का मंजर हमारी सोच से भी ज्यादा भयानक होगा. पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से करीब 16 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए. घटना के बाद अमरनाथ तीर्थयात्रा को स्थगित कर दिया गया है.
16 confirmed deaths, about 40 still seem to be missing. No landslide, but rain continues, though no problem in rescue work. 4 NDRF teams with over 100 rescuers in rescue work. Besides, Indian Army, SDRF, CRPF & others continue to rescue: NDRF DG Atul Karwal#AmarnathCloudburst pic.twitter.com/D23oKK9EA8
— ANI (@ANI) July 9, 2022
करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला
बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश यात्रियों को पंजतरणी स्थानांतरित कर दिया गया है. ITBP ने लोअर होली गुफा से पंजतरणी तक अपने मार्ग खोलने और सुरक्षा दलों को और बढ़ाया है। अब तक करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है. उपराज्यपाल प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार टेलीफोन नंबर जारी किये हैं जिस पर संपर्क कर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
#ShriAmarnathJiYatra2022
सभी श्रृद्धालुओं से अनुरोध है कि संयम रखें
जो जहां पर है वहीं सुरक्षित जगह पर रुकें
भारतीय सेना, एनडीआरएफ समेत सभी अर्धसैनिक बल त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं
पैनिक क्रिएट न करें
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें @nitishwarKumar @ShriSasb @dr_piyushsingla pic.twitter.com/LSmvtVmOy4— Amarnath Yatra 2022 (@amarnathyatra21) July 8, 2022
सरकार के जनसंपर्क विभाग और श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया, “अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर: एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149।" इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि उसका ध्यान अभी राहत अभियान पर है.
एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253
कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240
श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. वहीं 45 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जबकि 40 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी है.