Mukhtar Ansari Death News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जिले में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2178564

Mukhtar Ansari Death News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जिले में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Mukhtar Ansari Death Live News:  माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. इसपर अभी डॉक्टरों के तरफ से पूरी डिटेल सामने आना बाकी है.

Mukhtar Ansari Death News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जिले में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी सामने आ रही है. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. ऐसे में अब अस्पताल और डॉक्टर की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि कर दी गई है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है.

मेडिकल बुलेटिन में लिखा है कि आज लगभग शाम 8.25 बजे पर मुख्तार अंसारी उम्र 63 को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा  के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी के हालात में हॉस्पिटल लाया गया. मरीज को 9 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तुरंत इलाज उपलब्ध करायी गई. हालांकि प्रयासों के बाद भी उन्हें कार्डिक अरेस्ट के कारण मौत हो गई. 

fallback

इसी बीच, मऊ, गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके साथ ही बांदा अस्पताल के बहार भी बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. इसके साथ मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है. इसके अलावा भी आसपास के जिले जैसे वाराणसी, आजमगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से एक्स पर लिखा गया कि, पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि. 

अपडेट जारी है..

Trending news