Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। उन्होंने देश में डिजिटल भुगतान के लाभों का जिक्र किया और बताया कि कैसे इस क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को और अधिक औपचारिक बनाने में मदद की है. मंगलवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि यूपीआई-आधारित लेनदेन मूल्य में 121 प्रतिशत और मात्रा में 115 प्रतिशत बढ़ा है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए 2022 में 126 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.