कपूर खानदान के सुपरहिट एक्टर रणधीर कपूर की हिट फिल्मों पर डालें नजर

Raj Rani
Feb 15, 2025

हिंदी सिनेमा पर दशकों से राज करते आ रहे कपूर खानदान ने फिल्म जगत को कई सितारे दिए हैं. आज रणधीर कपूर के 78वें जन्मदिन पर उनकी हिट फिल्मों पर नजर डालते हैं.

Kal Aaj Aur Kal

1971 में आई फिल्म 'कल आज और कल' के डायरेक्टर-एक्टर खुद रणधीर कपूर ही थे. इस फिल्म में बबीता बतौर लीड एक्ट्रेस थीं. राज कपूर और पृथ्वीराज कपूर अहम रोल निभा रहे थे.

जवानी दीवानी

1972 में आई जवानी-दीवानी कॉमेडी लव स्टोरी थी. फिल्म का निर्देशन नरेन्द्र बेदी ने किया था. इसमें रणधीर कपूर, जया भादुरी, बलराज साहनी और निरूपा रॉय ने मुख्य किरदार निभाया.

Raampur Ka Lakshman

रामपुर का लक्ष्मण एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. 1972 में आई इस फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि रणधीर ने दर्शकों के दिलों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर दिया.

Lafange

1975 में आई हरमेश मल्होत्रा की फिल्म लफंगे में रणधीर कपूर, प्राण और मुमताज की एक्टिंग जबरदस्त थी. इस फिल्म के गाने भी हिट हो गए थे.

Ponga Pandit

1975 में आई ये फिल्म रणधीर कपूर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणधीर की एक्टिंग का लोहा पूरे बॉलीवुड ने माना था. पोंगा पंडित बॉक्स ऑफिस की सुपरहिट हिंदी फिल्म है.

Hiralal Panna Lal

1978 में आई एक्शन-कॉमेडी फिल्म हीरालाल पन्ना लाल में रणधीर एक नए अवतार में दिखे थे. फिल्म में दो यतीम लड़कों की कहानी थी.

Ram Bharose

विश्वासघात, अपहरण और खून खराबा दिखाती फिल्म राम भरोसे (1977) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. अपनी पिछली रोमांटिक फिल्मों से अलग राम भरोसे में रणधीर का रौब देखने लायक था.

Chacha Bhatija

1977 में आई फिल्म चाचा-भतीजा रणधीर कपूर के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में धर्मेन्द्र के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गयी.

Movies

आठ साल पहले आई फिल्म हाउस फुल 2 में रणधीर कपूर कॉमेडी करते देखे गए थे. इसके अलावा 2014 में आई फिल्म सुपर नानी, 2014 की देसी मैजिक, 2013 में आई रमैया वस्तावैय्या में भी अपनी अभिनय की कला दिखाई थी.

VIEW ALL

Read Next Story