ना टीम इंडिया में, ना ही BGT और रणजी में शमी की हो रही है एंट्री, वजह चोट या कुछ और?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2500106

ना टीम इंडिया में, ना ही BGT और रणजी में शमी की हो रही है एंट्री, वजह चोट या कुछ और?

Mohammad Shami: भारतीय टीम के मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टीम इंडिया में वापसी का इंतजार उनके फैंस काफी वक्त से कर रहे हैं. बोर्ड के मुताबिक शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे सवाल उठने लगा है कि शमी क्या वाकई फिटनेस की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं या वजह कुछ और है?

ना टीम इंडिया में, ना ही BGT और रणजी में शमी की हो रही है एंट्री, वजह चोट या कुछ और?

Mohammad Shami not Selected in Ranji: भारतीय तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) घुटने की चोट की वजह से काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं. वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन बोर्ड के मुताबिक वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उनकी फिटनेस को देखते हुए उनका चयन बंगाल की रणजी टीम में भी नहीं हुआ. इससे पहले उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी अनफिट बताकर सेलेक्ट नहीं किया गया. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे की उम्मीद कम 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रणजी में भी मोहम्मद शमी के सेलेक्ट ना होने से इस बात की भी उम्मीद कम है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस बात को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है. बंगाल को कर्नाटक और मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अगले दो रांउड खेलना है, जिसके लिए मो. शमी के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही थी. 

वर्ल्ड कप के फाइनल में दिखे आखिरी बार 
मोहम्मद शमी आखिरी बार मैदान में 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में दिखे थे, उस विश्व कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर कप अपने नाम कर लिया था. इसके बाद मोहम्मद शमी अपनी सर्जरी की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. मोहम्मद शमी लगभग एक साल से किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं बने हैं. 

फिटनेस पर रोहित का बयान: 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को लेकर भी बयान दिया था कि "उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना मुमकिन नहीं लग रहा है. रोहित ने कहा कि मोहम्मद शमी पहले से काफी फिट हैं लेकिन खेलने के लिए अभी तैयार नहीं है." 

 

Trending news