कमाई में अव्वल लेकिन ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई ये भारतीय फिल्म, केरल पर लिखी गयी है पटकथा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2023643

कमाई में अव्वल लेकिन ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई ये भारतीय फिल्म, केरल पर लिखी गयी है पटकथा

ऑस्कर अवॉर्ड में मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री में बाजी मारी थी, लेकिन अब ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई हैं.

कमाई में अव्वल लेकिन ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई ये भारतीय फिल्म, केरल पर लिखी गयी है पटकथा

ऑस्कर में पुरस्कार के लिए भेजी गई  भारत की आधिकारिक प्रविष्टि फिल्म 2018 एवरीजन इज ए हीरो पुरस्कार की दौंड़ से बाहर हो गई. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस का कहना है. कि एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस ये फिल्म 15 में जगह  नही बना सकी 

एएमपीएएस ने 9 और श्रेणियों के लिए भी चयनित फिल्मों के नाम की घोषणा की

बीते साल  दो भारतीय फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने बेहतरीन ओरिजिनल गीत और सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था. इन्हें फिल्म निर्माताओं ने सीधे ऑस्कर के लिए भेजा था. जबकि विश्व फिल्म महोत्सव  फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ अंतिम पांच नामांकन में भी जगह नहीं बना पायी थी. ऑस्कर में अंतिम पांच नामांकन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2001 में आई आमिर खान अभिनीत 'लगान'  थी. लॉस एंजिलिस में आने वाले 10 मार्च को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन होना है.

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई भारत की मलयाली फिल्म, आखिरी 15 में नहीं सकी जगह ऑस्कर में पुरस्कार के लिए भेजी गई भारत की आधिकारिक प्रविष्टि फिल्म '2018 एवरीयन इज ए हीरो' पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंस का कहना है कि एथनी जोसेफ के निर्देशन वाली ये फिल्म आखिरी 15 में जगह नहीं बना सकी, दस्तावेज की इस  श्रेणी में कुल 88 देशों से अलग- अलग पुरस्कार की दौड़ में थी. 

बता दें कि 2018 में केरल में विनाशकारी बाढ़ आई थी, इस विषय को आधार बनाकर एंथनी जोसेफ ने फिल्म को मानवीय और संवेदनशील टच दिया था. इसमें रियल लाइफ हीरो हैं जिनके काम ने लोगों के दिल को छुआ था, फिल्म के निर्देशक ने बताया था कि फिल्म प्रविष्टि बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और यह मलयालम सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

एएमपीएएस ने 9 और श्रेणियों के लिए भी चयनित फिल्मों के नाम की घोषणा की
बीते साल दो भारतीय फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने बेहतरीन ओरिजिनल गीत और सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था. इन्हें फिल्म निर्माताओं ने सीधे ऑस्कर के लिए भेजा था जबकि विश्व फिल्म महोत्सव  फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ अंतिम पांच नामांकन में भी जगह नहीं बना पायी थी. ऑस्कर में अंतिम पांच नामांकन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2001 में आई आमिर खान अभिनीत लगान रही  थी. लॉस एंजिलिस में आने वाले 10 मार्च को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन होना है.

Trending news