Vivian Dsena: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस्लाम कुबूल करने की बात करने वाले टीवी एक्टर विवियन ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि यह मेरी चिंता है लोगों की नहीं. पढ़िए उन्होंने इस्लाम को लेकर और क्या कहा
Trending Photos
Vivian Dsena: मशहूर टीवी एक्टर विवियन डीसेना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वो सुर्खियों से गायब रहे. अब खबर आ रही है कि एक्टर विवियन डीसेना ने इस्लाम कुबूल कर लिया है और वो इस मज़हब में बहुत शांति का एहसास कर रहे हैं. "मधुबाला" और "शक्ति: अस्तित्व के एहसास की" जैसे मशहूर टीवी शो में काम कर चुके विवियन डीसेना का कहना है कि उन्होंने साल 2019 में इस्लाम कबूल कर लिया था.
आखिरी बार "सिर्फ तुम" में नजर आने वाले एक्टर विवियन ने बताया कि साल 2019 में रमज़ान के महीने में मैंने इस्लाम अपना लिया था. इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान की है. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी में कुछ भी ज्यादा नहीं बदला है. मैं ईसाई पैदा हुआ था और मैं अब इस्लाम पर अमल करता हूं. मैंने 2019 में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लाम को फॉलो करना शुरू किया. मुझे दिन में पांच बार नमाज़ पढ़ने से बहुत शांति और तसल्ली मिलती है."
एक्टर ने हाल ही में रमजान की शुरुआत में अपने सभी प्रशंसकों को रमज़ान की भी मुबारकबाद पेश की थी. उन्होंने लिखा था, "सर्वशक्तिमान, रमजान के इस मुबारक पहले जुमे पर हमें उन लोगों में शामिल करें जो आपके लिए ईमानदारी से रोज़ा रखते हैं. आप हमारे रोजों और रातों को इबादत को कबूल करें. हमें ग़फ़लत से दूर रखें और हमारे तमाम गुनाहों को माफ़ करें."
विवियन डीसेना अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने हाल ही में अपने साथी नौरान एली के साथ शादी की और वे 4 महीने के बच्चे के माता-पिता हैं. उन्होंने कहा "हां, मैं शादीशुदा हूं और मेरी चार महीने की बेटी है. इसमें कौन सी बड़ी बात है और यह किसी और की चिंता कैसे हो सकती है? जब मुझे लगा कि समय सही है, तो मैंने करीब एक साल पहले मिस्र में एक प्रोग्राम में नौरान के साथ शादी कर ली.
ZEE SALAAM LIVE TV