मस्जिदों-मजारों पर दावे को लेकर भड़की जम्मू व कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी; कहा- देश की शांति के लिए खतरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2538348

मस्जिदों-मजारों पर दावे को लेकर भड़की जम्मू व कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी; कहा- देश की शांति के लिए खतरा

NC on Mosque and Mazar: जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ पार्टी ने देश में मस्जिद और मजारों पर दावे के लिए दायर की गई याचिकाओं की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि अगर इन मामलों से नहीं निपटा गया तो देश में अशांति का माहौल पैदा होगा.

मस्जिदों-मजारों पर दावे को लेकर भड़की जम्मू व कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी; कहा- देश की शांति के लिए खतरा

NC on Mosque and Mazar: हाल ही में देश में कई जगहों पर मस्जिदों और मजारों पर दावे किए गए हैं. दावे ये हैं कि मस्जिदें और मजारें मंदिर हैं. जम्मू व कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने मस्जिदों और मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सर्वे को लेकर देश भर में याचिकाएं दायर किए जाने की निंदा की है. पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष कश्मीर शौकत मीर ने यहां जारी एक बयान में मस्जिदों और मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सर्वे के अनुरोध को लेकर प्रस्तुत की गई "याचिकाओं की बड़ी संख्या पर गहरी चिंता" जाहिर की है. बयान में कहा गया कि मीर ने चेतावनी दी है कि आगर इस तरह के कदमों से नहीं निपटा गया तो "ये हमारे देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ सकते हैं." 

अजमेर दरगाह पर दावा
उन्होंने कहा, "अजमेर शरीफ में मौजूद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (आरए) की मशहूर दरगाह पर सर्वे की मांग करने वाली हालिया याचिका ने इसके (दरगाह के प्रति) सम्मान रखने वाले लाखों लोगों को, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, गहरी ठेस पहुंचायी है." उन्होंने कहा, "यह दरगाह एकता और विविधता का प्रतीक है. कुछ लोगों की तरफ से पुरानी मस्जिदों और ऐतिहासिक संरचनाओं को नष्ट करना हमारे देश में मतभेद और विभाजन पैदा करने का स्पष्ट प्रयास है." मीर ने कहा कि दरगाह के विकास का श्रेय केवल मुस्लिम शासकों को ही नहीं दिया जाता, बल्कि हिंदू राजाओं ने भी इसमें अहम योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें: "AI की पढ़ाई के बजाए ASI की खुदाई में लग जाएंगी नस्लें", बदायूं जामा मस्जिद विवाद पर ओवैसी का बयान

संभल में हिंसा
आपको बदा दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद पर दावा किया गया कि यह मस्जिद हरिहर मंदिर है. एक अदालत ने इस मस्जिद के सर्वे के आदेश दे दिए. 19 नवंबर को सर्वे शांति से हो गया, लेकिन जब 24 नवंबर को सर्वे टीम सर्वे के लिए पहुंची तो भीड़ के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 दर्जनों लोग जख्मी हो गए. हिंसा में गई पुलिस वाले भी जख्मी हुए. पुलिस ने इस मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Trending news