Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2641482
photoDetails0hindi

Muslim News: वह 5 एप्स जो हर मुसलमान को अपने फोन में रखनी चाहिए

Muslim News: आज हम आपको ऐसे एप्स के बारे में बताने वाले हैं जो हर मुसलमान को अपने फोन में रखना चाहिए. यह एप्स आपके न केवल ईमान को पक्का करेंगे बल्कि आपको नेक रास्ते पर भी लेकर जाएंगे. आज हम आपको इन एप्स और उनके इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं.

 

मुस्लिम न्यूज

1/8
मुस्लिम न्यूज

अगर आपक मुसलमान हैं तो आपको इन एप्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये एप्स आपके काफी काम आने वाले हैं.

 

2/8

इन एप्स के जरिए न केवल आपको ईमान मजबूत होता बल्कि आप सही रास्ते की तरफ भी बढ़ेंगे. तो आइये जानते हैं.

 

किबला

3/8
किबला

प्ले स्टोर या आई स्टोर से आप कोई भी किबला एप डाउनलोड कर सकते हैं. यह सफर के दौरान किबला पता करने में काफी मदद करेगा.

जिक्र और दुआ

4/8
जिक्र और दुआ

जिक्र और दुआ वाले एप आपको स्टोर में मिल जाएंगे. इनमें कई तरह का जिक्र और दुआएं मिल जाएंगी जो आप डेली पढ़ सकते हैं.

कुरान

5/8
कुरान

कई ऑथेंटिक एप्स हैं जिसमें पूरा कुरान मौजूद होता है. इसे आप सफर के दौरान या फिर अपने काम के दौरान पढ़ सकते हैं.

नमाज टाइम

6/8
नमाज टाइम

यह एप आपको नमाज के बारे में जानकारी देगा. जैसे ही नमाज का वक्त होगा यह आपको नोटिफिकेशन देना शुरू कर देगा.

तस्बीह

7/8
तस्बीह

इस एप में कई तरह की तस्बीह मौजूद हैं जिसे आप कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं

Disclaimer

8/8
Disclaimer

ये स्टोरी केवल जानकारी मात्र के लिए है. इसमें किसी तरह का कोई प्रमोशन शामिल नहीं है.