Muslim News: आज हम आपको ऐसे एप्स के बारे में बताने वाले हैं जो हर मुसलमान को अपने फोन में रखना चाहिए. यह एप्स आपके न केवल ईमान को पक्का करेंगे बल्कि आपको नेक रास्ते पर भी लेकर जाएंगे. आज हम आपको इन एप्स और उनके इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं.
अगर आपक मुसलमान हैं तो आपको इन एप्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये एप्स आपके काफी काम आने वाले हैं.
इन एप्स के जरिए न केवल आपको ईमान मजबूत होता बल्कि आप सही रास्ते की तरफ भी बढ़ेंगे. तो आइये जानते हैं.
प्ले स्टोर या आई स्टोर से आप कोई भी किबला एप डाउनलोड कर सकते हैं. यह सफर के दौरान किबला पता करने में काफी मदद करेगा.
जिक्र और दुआ वाले एप आपको स्टोर में मिल जाएंगे. इनमें कई तरह का जिक्र और दुआएं मिल जाएंगी जो आप डेली पढ़ सकते हैं.
कई ऑथेंटिक एप्स हैं जिसमें पूरा कुरान मौजूद होता है. इसे आप सफर के दौरान या फिर अपने काम के दौरान पढ़ सकते हैं.
यह एप आपको नमाज के बारे में जानकारी देगा. जैसे ही नमाज का वक्त होगा यह आपको नोटिफिकेशन देना शुरू कर देगा.
इस एप में कई तरह की तस्बीह मौजूद हैं जिसे आप कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं
ये स्टोरी केवल जानकारी मात्र के लिए है. इसमें किसी तरह का कोई प्रमोशन शामिल नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़