Muslim Countries: अमेरिका को सुपरपावर कहा जाता है, लेकिन, कुछ मुस्लिम देश ऐसे हैं, जहां हमला करने से पहले भी अमेरिका को सोचना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे ही पावरफुल मुस्लिम देशों के बारे में बताने वाले हैं, तो आइये जानते हैं.
सऊदी अरब के पास तेल की ताकत है, वहीं से दुनिया भर को पेट्रोलियम की सप्लाई होती है. इसके साथ ही यहां दुनिया भर के मुसलमान हज के लिए जाते हैं. इस पर हमला करना मतलब दुनिया भर के मुसलमानों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने जैसा है.
यएई बिजनेस और टूरिज्म के लिए काफी अहम जगह है. दुबई और अबू धाबी में ग्लोबल बिजनेस हब हैं. अलग-अलग देशों की कंपनियां यहां पर हैं.
कतर दुनिया के सबसे स्मृद्ध देशों में से एक है और यहां से गैस का उत्पाद अच्छी खासी मात्रा में होता है. बेहतरीन बिजनेस, अर्थव्यवस्था के साथ देश में अच्छी मात्रा में लिक्विफाइड नेचुरल गैस का प्रोडक्शन होता है.
तुर्की आर्मी के मामले में काफी पावरफुल देश है. इसे उभरती हुई अर्थव्यवस्था के तौर पर देखा जाता है. यह देश कृषि के क्षेत्र में काफी मजबूत है और यहां कपड़ों का व्यापार भारी मात्रा में होता है.
इस फेहरिसत में इंडोनेशिया भी शामिल है. इसे शांति प्रिय देशों के तौर पर भी गिना जाता है, यहां कृषि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज से अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट होता है.
मलेशिया एक खूबसूरत देश है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, तेल, गैस और रबर का उत्पाद होता है. इसके अलावा दुनिया भर में मलेशिया से ही ज्यादातर पाम तेल सप्लाई होता है.
ईरान के पास मिलिट्री की जबरदस्त पावर है. इसकी प्रॉक्सी हिजबुल्लाह और हूति भी काफी घातक हैं. ईरान का ज्यादातर रेवेन्यू तेल और गैस पर निर्भर है.
एजिप्ट में टूरिस्ट एक अच्छी मात्रा में पैसा देते हैं. यहां खेती, कंस्ट्रक्शन और तेल के प्रोडक्शन से रेवेन्यू आता है. इसके साथ ही एजिप्ट की आर्मी भी काफी मजबूत है.
पाकिस्तान इकलौता ऐसा मुस्लिम देश है, जिसके पास परमाणु शक्ति है, यह सैना के मामलों में सबसे ज्यादा मजबूत देशों में से एक है. हालांकि देश की अर्थव्यवस्था बुरी कंडीशन में है.
अल्जीरिया में ज्यादातर रेवेन्यू तेल से आता है. यहां की सरकार अब धीरे-धीरे टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है और कई तरह के निवेश की भी उम्मीदें यहां जग रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़