Muslim Actress Name Meaning: बॉलीवुड में कई फेमस मुस्लिम एक्ट्रेस काम करती हैं. इन एक्ट्रेसेस के नाम उर्दू या अर्बी में हैं. इस खबर में हम इनके नामों के मतलब बताएंगे.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बु का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. वह कामयाब एक्ट्रेस की फैहरिस्त में शामिल हैं. इनकी पहली फिल्म 'कुली नं0 1' है. तबस्सुम नाम का मतलब मुस्कान या खुशी होता है.
आयशा टाकिया बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. उनकी पहली फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' है. उनके नाम का मतलब 'जिंदा' होता है.
फातिमा सना शेख बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने आमिर खान के साथ 'दंगल' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उनके नाम का मतलब 'परहेज करना' होता है.
नारगिस फखरी बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा हैं. इनकी पहली फिल्म का नाम 'रॉक्सटार' है. नारगिस के नाम का मतलब फूल होता है.
सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान की बेटी हैं. उनहोंने बॉलीवुड में 'केदारनाथ' फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की. सारा नाम का मतलब शुद्ध (पाक) होता है.
आदा खान बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. इनकी पहली फिल्म 'पालमपुर एक्स्प्रेस' है. अदा नाम का मतलब अंदाज होता है.
सबा आज़ाद भारतीय सिनेमा की एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. इनकी पहली फिल्म 'दिल कबड्डी' है. इनके नाम का मतलब सुबह की ठंढी हवा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़