Farah Naaz Photos: फराह नाज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह तब्बू की बहन हैं. उन्होंने पहले जाट से शादी की, इसके बाद उन्होंने हिंदू एक्टर से शादी की.
फराह नाज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह 9 दिसंबर 1968 में हैदराबाद में एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं.
फराह नाज मशहूर एक्ट्रेस तब्बू की बहन हैं और शबाना आजमी की भतीजी हैं.
फराह नाज ने 17 साल की उम्र में यश चोपड़ा की फिल्म 'फासले' से बॉलीवुड में कदम रखा.
फराह नाज की पहली फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन खूबसूरती की वजह से उन्हें ऑफर मिले.
फराह नाज ने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, मिथुन चक्रबर्ती और संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला.
उन्होंने बॉलीवुड को ईमानदार, मरते दम तक, यतीम, बेगुनाह, सौतेला भाई, खुदा गवाह और अमर प्रेम जैसी फिल्में दीं.
साल 1996 में फराह ने पंजाब जाट सिख परिवार में विंदू दारा सिंह से शादी की. विंदू दारा सिंह मशहूर एक्टर दारा सिंह के बेटे हैं.
साल 2002 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद विंदू ने 2006 में रशिया के मॉजल डीना उमारोवा से शादी की.
फराह ने साल 2003 में दूसरी शादी हिंदू एक्टर सुमीत सैगल से की. सुमीत ने की भी ये दूसरी शादी थी, उन्हों पहली शादी शाहीन बानो से की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़