Israel attack on Gaza: इज़रायली हमले ने गाजा में मानवीय संकट पैदा कर दिया है. लोग पानी की एक-एक बूँद के लिए तरस रहे हैं. बच्चे भूख से मर रहे हैं. लोगों को दो वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है. इस बीच IDF ने गाजा पट्टी के एक रिफ्यूजी कैंप पर भीषण बमबारी की है.
Trending Photos
Israel attack on Gaza: इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है. इस बीच IDF ने गाजा पट्टी के एक रिफ्यूजी कैंप पर भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इजरायली हमले की वजह से गाजा में मौजूद कमाल अदवान अस्पताल में बिजली जनरेटर बंद हो गए हैं.
नर्क बन चुका है गाजा- WHO
वहीं, डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने घिरे हुए कमाल अदवान अस्पताल की स्थितियों को “भयावह” बताया और इजरायली हमले रोकने की गुजारिश की है, लेकिन इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. सोमवार को इज़रायल के बम विस्फोटों के पीड़ितों में गाजा में रहने वाले दादा खालिद नभान भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी मारी गई पोती के लिए शोक मनाते हुए दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रभावित किया.
गाजा में मानवीय संकट
इज़रायली हमले ने गाजा में मानवीय संकट पैदा कर दिया है. लोग पानी की एक-एक बूँद के लिए तरस रहे हैं. बच्चे भूख से मर रहे हैं. लोगों को दो वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है. इज़रायली सेना इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी निशाना बना रही है. साथ ही, आईडीएफ निर्दोष फिलिस्तीनियों को भी गिरफ़्तार कर रही है.
45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
वाजेह हो कि हमास ने पिछले साल 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे. जिसमें ज्यादातर इजरायली सैनिक शामिल थे. साथ ही हमास के लड़ाकों ने 250 नागरिकों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पट्टी पर हमले करने लगा. तब से लेकर अब तक इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है. इस हमले में में अब तक 45,028 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और 106,962 घायल हुए हैं.