South Sudan Violence: कोआंग के मुताबिक, एसपीएलए-आईओ बलों ने 13 जनवरी की शाम को एसएसपीडीएफ के कब्जे वाले क्षेत्र में दाखिल हुए और घात लगाकर हमला किया, जिसकी वजह से एक सैनिक की मौत हो गई और तीन दूसरे जख्मी हो गए.
Trending Photos
South Sudan Violence: नागेरो काउंटी में दक्षिण सूडान पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (एसएसपीडीएफ) और सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन-ओपपोजिशन (एसपीएलए-आईओ) के बीच झड़पों में एक सैनिक समते 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नागेरो काउंटी के कमिश्नर हेनरी बंगाडा असाया ने कहा कि हिंसा की वजह से 79,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं.
हिंसक झड़पें कहां से शुरू हुईं?
बंगाडा ने 15 जनवरी को सिन्हुआ को फोन पर बताया, "बुधवार शाम को भी लड़ाई जारी थी. मैंने देखा कि भारी सैन्य हथियार उस जगह जा रहे थे, जहां लड़ाई शुरू हुई थी." उन्होंने बताया कि लड़ाई पश्चिमी बहर अल गजल राज्य के बाजिया तक फैल गई है. वहीं, एसएसपीडीएफ के प्रवक्ता लुल रुई कोआंग ने कहा कि हिंसक झड़प तब शुरू हुईं, जब एसपीएलए-आईओ बलों ने कुबरी-बू ब्रिज पर एक अवैध चौकी को हटाने से इनकार कर दिया.
इस कारण हुआ हमला
कोआंग ने कहा, " शुरू में हमें लगा कि सड़क अवरोध हटाने का विरोध एक अधिकारी कर रहा है और उसकी इस हरकत में एसपीएलए-आईओ के कुछ तत्व शामिल थे, लेकिन बाद में हम पर कुब्री-बू पुल पर हमला किया गया. हमने उन्हें खदेड़ दिया, लेकिन वे फिर आ गए."
एक दूसरे को ठहरा रहे हैं दोषी
कोआंग के मुताबिक, एसपीएलए-आईओ बलों ने 13 जनवरी की शाम को एसएसपीडीएफ के कब्जे वाले क्षेत्र में दाखिल हुए और घात लगाकर हमला किया, जिसकी वजह से एक सैनिक की मौत हो गई और तीन दूसरे जख्मी हो गए. एसएसपीडीएफ बलों को कुब्री-बू में दो और जमोई में एक तीसरे हमले का सामना करना पड़ा. हालांकि, नागेरो में एसपीएलए-आईओ सेक्टर कमांडर अली सोलोमन साइमन ने एसएसपीडीएफ को छावनी स्थल पर एसपीएलए-आईओ बलों पर हमला करके संघर्ष शुरू करने के लिए दोषी ठहराया.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.