बंधकों को छुड़ाने के लिए तिलमिला रहे बेंजामिन नेतन्याहू, लेकिन नहीं मान रहे ये शर्त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2598744

बंधकों को छुड़ाने के लिए तिलमिला रहे बेंजामिन नेतन्याहू, लेकिन नहीं मान रहे ये शर्त

Israel Hamas: इजरायल और हमास समझौते के बहुत करीब हैं. ऐसे में बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बात की है कि इजरायली बंधकों की रिहाई कराई जाए. उम्मीद की जा रही है कि 20 जनवरी से पहले जंगबंदी पर दोनों पक्षों में सहमति हो जाएगी.

बंधकों को छुड़ाने के लिए तिलमिला रहे बेंजामिन नेतन्याहू, लेकिन नहीं मान रहे ये शर्त

Israel Hamas: इजरायल हमास के दरमियान जंग साल भर से ज्यादा से जारी है. इजरायल गाजा पर लगातार बम बरसा रहा है, तो वहीं हमास इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए बात की है. यह जानकारी बेंजामिन के कार्यालय ने दी है. बेंजामिन नेतन्याहू बंधकों को छुड़ाना तो चाहते हैं लेकिन वह हमास की शर्तों को नहीं मान रहे हैं.

बातचीत के लिए पहुंचे अधिकारी
नेतन्याहू ने बाइडेन को बंधकों की रिहाई की कोशिशों को आगे बढ़ाने के लिए कतर में वार्ताकारों को दिए गए जनादेश के बारे में जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया, शिन बेट सुरक्षा प्रमुख रोनेन बार और सेना के बंधक मामलों के समन्वयक नित्ज़न एलोन सहित एक उच्च स्तरीय इजरायली प्रतिनिधिमंडल रविवार को दोहा पहुंचा था.  इजरायल और फिलिस्तीनी अफसरों ने बाचचीत के आगे बढ़ने के बारे में बताया. हालांकि इस बारे में जानकारी अभी बाहर कम आयी है. 

यह भी पढ़ें: बुरी तरह घिरे हैं नेतन्याहू; अब इस काम के लिए मोसाद निदेशक को किया आगे

समझौते के करीब
इजरायल के सरकारी प्रसारक कान टीवी ने अनाम इजरायली अफसरों का हवाला देते हुए कहा कि चर्चाएं सकारात्मक थीं, और "अगले कुछ दिनों में" कामयाबी मिलने की उम्मीद है. बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जेक सुलिवन ने रविवार को CNN के "स्टेट ऑफ़ द यूनियन" प्रोग्राम में बताया कि दोनों पक्ष समझौते पर पहुंचने के "बहुत, बहुत करीब" हैं, लेकिन अभी भी "इसे अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाने" की जरूरत है.

जंगबंदी पर हो रही बातचीत
इजरायल और हमास के दरमियान कई कोशिशों के बावजूद जंगबंदी नहीं हो पा रही है. हमास एक टिकाउ जंगबंदी की मांग कर रहा है, जबकि इजरायल लड़ाई में एक अस्थायी विराम चाहता है. इजरायल का कहना है कि अगर सुरक्षा के लिए जरूरी समझा जाता है, तो वह सैन्य अभियान फिर से शुरू कर सकता है. पिछले कुछ महीनों में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष शांति बातचीत कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य मध्यस्थों के रूप में होती रही है. हाल के हफ्तों में, गाजा में जंगबंदी और कैदी अदला-बदली सौदे पर बातचीत ने रफ्तार पकड़ी है. 

क्या है पूरा मामल?
ख्याल रहे कि हमास ने इजराल के 250 लोगों को 7 अक्टूबर, 2023 को बंधक बना लिया था. हमास ने इसी दिन इजराय पर हमला किया था और 1200 लोगों को कत्ल कर दिया था. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया और 45 हजार लोगों को मौत की नींद सुला दिया. 1 लाख से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया है. हमास के पास अभी भी 98 बंधक हैं. इनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो गई है.

Trending news