Gaza war: इसराइल के ताजा हमले में पत्रकार समेत 22 की मौत, गाजा में इस चीज का बढ़ा खतरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2596759

Gaza war: इसराइल के ताजा हमले में पत्रकार समेत 22 की मौत, गाजा में इस चीज का बढ़ा खतरा

Gaza War: इसराइल के ताजा हवाई हमले में एक पत्रकार समेत करीब 22 फलस्तीनियों की मौत हो गई. इसी के साथ 7 अक्टूबर 2023 को संघर्ष शुरू होने के बाद से मारे गए पत्रकारों की तादाद बढ़कर 203 हो गई है.

Gaza war: इसराइल के ताजा हमले में पत्रकार समेत 22 की मौत, गाजा में इस चीज का बढ़ा खतरा

Gaza War: इसराइल के ताजा हवाई हमले में एक पत्रकार समेत करीब 22 फलस्तीनियों की मौत हो गई. ईंधन की कमी की वजह से गाजा में संचार व्यवस्था ठप होने का खतरा भी बढ़ गया है. गाजा में सिविल डिफेंस के मुताबिक, शुजाय्या इलाके के एक घर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए.

वहीं, समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मध्य गाजा में अल-बुरीज शरणार्थी शिविर पर हुए एक दूसरे हवाई हमले में सात लोग मारे गए. साउथ गाजा के खान यूनिस में नासेर हॉस्पिटल के हेृल्थ अफसरों ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर हुए हवाई हमलों के बाद चार शव बरामद किए गए.

मध्य गाजा के अल-नुसेरात में अल-अवदा हॉस्पिटल की तरफ से बताया गया कि गोलाबारी और ड्रोन हमलों में अल-गाद टीवी के जर्नलिस्ट सईद नभान समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. गाजा स्थित सरकारी मीडिया दफ्तर के मुताबिक, नभान की मौत के साथ, 7 अक्टूबर 2023 को संघर्ष शुरू होने के बाद से मारे गए पत्रकारों की तादाद बढ़कर 203 हो गई है.

इंटरनेट और लैंडलाइन सर्विस हो सकती है बंद
गाजा के कम्युनिकेशन और डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल रज्जाक अल-नतशा ने चेतावनी दी कि ईंधन की कमी की वजह से शुक्रवार रात तक इंटरनेट और लैंडलाइन समेत संचार सेवाएं बंद हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि तेल आपूर्ति पर इसराइल की नाकाबंदी का असर पड़ा है. जिससे इमरजेंसी सर्विस के बाधित होने होने का खतरा है.

46 हजार लोगों की मौत
7 अक्टूबर, 2023 को साउथ इसराइल पर हमास कीअगुआई वाले हमले के बाद संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें 1,200 से ज्यादा इसराइली मारे गए और करीब 250 बंधक बनाए गए. गाजा स्वास्थ्य अफसरों के मुताबिक, गाजा में इसराइल की बड़े पैमाने पर सैन्य प्रतिक्रिया की वजह 46,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

 5 लोगों की मौत
लेबनान के हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि शुक्रवार को साउथ लेबनान में एक इसराइली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए.नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने शुक्रवार को पांच डेड बॉडी की बरामदगी की घोषणा की, जिसके बारे में उसने कहा कि वे दक्षिणी लेबनान के पूर्व में मौजूद लेबनानी शहर खियाम पर हाल ही में इसराइली हमलों के दौरान मारे गए थे.

सीजफायर समझौते के बावजूद इसराइल का पूर्वी लेबनान पर हमला
27 नवंबर, 2024 को लेबनान के साथ सीजफायर समझौते के बावजूद इसराइल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में रुक-रुक कर हमले किए हैं, जिनमें से कुछ में हताहत भी हुए हैं. इसराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसराइली विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के हथियारों से भरे एक गाड़ी पर हमला किया.

Trending news