Hamas Hostages: हमास और इजराइल के बीच सीजफायर के बाद अब दूसरी बार कैदियों की अदला बदली होनी है. जिसके बारे में अहम जानकारी सामने आई है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Hamas Hostages: हमास ने सोमवार को कहा कि वह गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को अगली बार शनिवार को रिहा करेगा. इस बात की जानकारी हमास के एक अधिकारी ने दी है. बता दें, सोमवार को ही हमास ने तीन लोगों को रिहा किया है. बता दें, 7 अक्टूबर को इस जंग की शुरुआत हुई थी. जिसमें अभी तक 46 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है.
बता दें, हमास के पास कुल 90 इजराइली बंधक हैं. जिन्हें संगठन आने वाले हफ्तों में रिहा करने वाला है. हालांकि, संगठन का कहा है कि वह जब तक पूरी तरह से कैदियों को रिहा नहीं करेगा तब तक इजराइल पूर्ण सीजफायर नहीं करता है और अपने सैनिकों को गाजा से नहीं हटा लेता है.
हमास ने एक बयान में कहा कि बंधकों के अगले ग्रुप को इजरायल के जरिए बनाए गए फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में शनिवार को रिहा किया जाएगा. इससे पहले हमास मीडिया ऑफिस के प्रमुख नाहेद अल-फखौरी ने कहा था कि बंधकों को रविवार को रिहा किया जाएगा.
उम्मीद की जा रही है कि सीज फायर होने के सात दिन बाद शनिवार को चार इज़रायली बंधकों को रिहा किया जा सकता है. एक सीनियर इज़रायली अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर अल-फखौरी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रॉयटर्स को बताया कि बंधकों को रिहा करने की आखिरी तारीख रविवार है.
इस महीने, इज़रायल और हमास ने तीन फेज वाले सीजफायर पर सहमति जताई है, जिससे गाजा में 15 महीने से चल रहा युद्ध समाप्त हो सकता है. यह सीजफायर रविवार को लागू हुआ, जब हमास ने तीन इज़रायली बंधकों को रिहा किया था. उधर इज़रायल ने फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. पहले फेज में 6 हफ्तों का सीजफायर है.