BJP Leader on Muslims: केरल के भाजपा नेता सीके पदनाभन ने कहा है कि मुसलमानों से नफरत करने पर कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी समुदाय को किसी चीज से महरूम करना ठीक नहीं है.
Trending Photos
BJP Leader on Muslims: केरल के भाजपा नेता ने मुसलमानों पर बयान देकर हलचल मचा दी है. भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि "मुसलमानों से नफरत" से देश को फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को किसी भी चीज़ से महरूम नहीं किया जाना चाहिए. भाजपा नेता सीके पदनाभन से सवाल किया गया कि मुसलमानों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के लाभों से वंचित किए जाने पर राय है? इसपर उन्होंने कहा कि "हम किसी भी समुदाय को बाहर नहीं कर सकते."
उन्होंने कहा कि मुसलमानों से नफरत करने से हमारा भला नहीं होगा. इससे किसी भी तरह से हमारे देश की तरक्की नहीं होगी न ही इससे लोगों के बीच भाईचारा फैलेगा. उन्होंने कहा "मेरा हिंदुत्व स्वामी विवेकानन्द और (केरल के समाज सुधारक) श्री नारायण गुरु का हिंदुत्व है. मुझे किसी और की (हिंदुत्व) जरूरत नहीं है." हमारे देश की ताकत हमारी एकता है और इसकी सुंदरता हमारी बहुसंस्कृतिवाद है."
उनसे पूछा गया कि चुनावों से पहले सांप्रदायिक नफरत फैलाने की भाजपा की प्रवृत्ति के बारे में उनका क्या कहना है? इस पर पद्मनाभन ने सीधा जवाब देने से परहेज किया. इसके बजाय, उन्होंने मुसलमानों के प्रति अपनी सोच के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब 1969 में केरल की तत्कालीन वामपंथी सरकार ने मलप्पुरम को मुस्लिम बहुल जिला बनाया था, तो उन्होंने इसकी मुखालफत की थी.
उन्होंने कहा कि "मेरे सैकड़ों युवा मुस्लिम दोस्त हैं. हम पूरी तरह से उन पर निर्भर रह सकते हैं और उन पर भरोसा कर सकते हैं. मुस्लिम नफरत से हमारे राज्य में भाईचारा ख़त्म करने के अलावा कोई फायदा नहीं होगा. मैं यह अच्छी तरह जानता हूं."
उन्होंने आगे कहा, मुसलमानों को शक की नजर से देखने की जरूरत कहां है? यह उत्तर भारत नहीं है. यहां हम मुसलमानों और ईसाइयों के बीच रहते हैं. "हमारा केरल समाज रमज़ान, ओणम और क्रिसमस एक साथ मनाता है, और इन दिनों भोजन का आदान-प्रदान करते हैं. जो कोई भी इस खूबसूरत व्यवस्था को चोट पहुंचाने के लिए किसी भी विचारधारा को लाने की कोशिश करेगा वह नाकाम हो जाएगा."
उन्होंने कहा कि भगवा पारिस्थितिकी तंत्र मलप्पुरम को आतंकवाद और "लव जिहाद" जैसी चीजों से बदनाम कर रही है. 1998 से 2003 तक केरल बीजेपी के अध्यक्ष रहे पद्मनाभन को मोटे तौर पर एक उदारवादी नेता के रूप में देखा जाता है.