सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने ली 2277 छुट्टियाँ; कयामत तक कोई तोड़ नहीं पाएगा रिकॉर्ड!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2517984

सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने ली 2277 छुट्टियाँ; कयामत तक कोई तोड़ नहीं पाएगा रिकॉर्ड!

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर से खबर आई है कि यहां के एक प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका ने इतनी छुट्टी ली कि रिकॉर्ड बन गया. उन्होंने 10 सालों में 2277 दिन की छुट्टी ले डाली.

 सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने ली 2277 छुट्टियाँ; कयामत तक कोई तोड़ नहीं पाएगा रिकॉर्ड!

UP News: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां के एक स्कूल में एक टीचर ने छुट्टी लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्कूल में जांच करने पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग समिति के सदस्य को जब स्कूल की एक शिक्षिका की कार्यशैली का पता लगा, तो वह भी हैरत में आ गए है. जांच में पता चला है कि नवाबगंज दरियापुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका स्कूल ही नहीं आती हैं, वो विदेश में रह रही हैं. 2014 से लेकर अब तक उनको 2277 दिन की छुट्टी मिल चुकी है. इल्जाम है कि छुट्टी लेने में अफसर उनकी मदद कर रहे हैं.

छुट्टी पर शिक्षिका
टीचर के ज्यादा छुट्टी लेने का मामला तब सामने आया जब शनिवार को दरियापुर प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज समिति के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने औचक स्कूल का निरीक्षण किया. यहां 113 छात्र पंजीकृत मिले. विद्यालय में प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो छुट्टी पर मिलीं. तैनात सहायक शिक्षिका सादमा जैदी भी मेडिकल लीव पर मिलीं. उनकी छुट्टी के बारे में शिक्षक आनन्द सिंह से जानकारी की गई, तो बताया गया कि यहां चार शिक्षक और दो शिक्षा मित्र तैनात हैं.

यह भी पढ़ें: क्या उत्तर प्रदेश में बंद होंगे 27 हजार स्कूल? सरकार के फैसले पर भड़कीं प्रियंका गांधी

मिली इतनी छुट्टियां
विद्यालय की शिक्षिका सादमा जैदी की साल 2010 में तैनाती हुई थी. 2014 से अब तक वह 552 मेडिकल और 1725 असाधारण, अवैतनिक अवकाश ले चुकी हैं. जांच में 12 अक्तूबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक 294 और 4 सितंबर 2024 से 1 जुलाई 2025 तक 301 दिन का आसाधारण अवकाश बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्वीकृत किया गया है. शिक्षिका 2 नवंबर 2020 से 26 अगस्त 2021 तक निलंबित भी रह चुकी है.

छुट्टी को लेकर शिकायत
सदस्य से बात होने पर प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो से फोन पर हुई बात में पता चला कि शिक्षिका के स्कूल न आने से बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है. जिसको लेकर करीब दो माह पूर्व हमने बीईओ को इनके खिलाफ शिकायती पत्र दिया था. वहीं ग्राम प्रधान गुड़ू ने बताया शिक्षिका के खिलाफ दो बार बीएसए को जानकारी दी गई है, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई है.

Trending news