ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में मूर्ति के अलावा मिली ये चीजें! तीसरे दिन भी जारी है ASI सर्वे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1812241

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में मूर्ति के अलावा मिली ये चीजें! तीसरे दिन भी जारी है ASI सर्वे

Gyanvapi Mosque ASI Survey: उच्च न्यायलय की तरफ से हरी झंडी दिए जाने के बाद ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ. दो दिन के सर्वे में मस्जिद से मूर्ति से और कुछ आकृतियां मिलने का दावा किया जा रहा है.

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में मूर्ति के अलावा मिली ये चीजें! तीसरे दिन भी जारी है ASI सर्वे

Gyanvapi Mosque ASI Survey: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे तीसरे दिन भी जारी है. यह सर्वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया कर रहा है. सर्वे बिना कुछ तोड़ फोड़े GRP की तकनीक के जरिए हो रहा है. ASI मस्जिद में उन चीजों की खोज कर रहा है जिससे पहचान हो सके कि यह मस्जिद कहीं मंदिर तोड़ कर तो नहीं बनाई गई है.

मस्जिद में मिली मूर्ति

इससे पहले कल यानी कि 5 अगस्त को भी मस्जिद का सर्वे हुआ. इस दिन ज्ञानवापी मस्जिद के केंद्रीय गुंबद के हॉल का सर्वे किया गया. यहां की फोटोग्राफी भी की गई. इसी दिन व्यास परिवार के कब्जे वाले तहखाने का भी सर्वे किया. 

अब तक के हुए सर्वे की बिना पर हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे टीम को "4 फीट की मूर्ति मिली. मूर्ति पर कुछ कलाकृतियां हैं. 2 फीट का त्रिशूल और 5 कलश मिला. तहखाने की दीवारों पर कमल के निशान मिले. सर्वे के दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर की पश्चिमी दीवार पर आधी पशु और आधी देवता की मूर्ति दिखी. तहखाने में भी टूटी-फूटी मूर्तियां और खंभे दिखाई दिए."

पहले दिन बनी सर्वे की रूपरेखा

इससे पहले यानी कि 4 अगस्त को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था. इस दिन सर्वे के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. पूरे परिसर में कैसे सर्वे होना है इसकी डिजाइन तैयार की गई. दीवारों और आसपास के इलाकों के सबूत इकट्ठा किए गए. मस्जिद के तीनों गुंबदों और तहखानों में कैसे सर्वे होगा इसका खाका तैयार किया गया. 

हाईकोर्ट ने दी इजाजत

बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे करने की इजाजत दी थी. शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भई सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने ASI को सर्वे के दौरान परिसर में किसी भी तरह की तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं करने की हिदायत दी थी. वहीं, वाराणसी की जिला अदालत ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद में वैज्ञानिक सर्वे को पूरा करने के लिए ASI को चार हफ्ते का वक्त दिया था.

Trending news