Syed Ruhullah Mehdi Protest: नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं सांसद आगा रुहुल्लाह. आज वह सीएम आवास के बाहर रिजर्वेशन पॉलिसी को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
Trending Photos
Syed Ruhullah Mehdi Protest: नेशनल कांफ्रेंस के MP आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ( Syed Ruhullah Mehdi) आज दो बजे अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर रिजर्वेशन पॉलिसी को लेकर प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर ज़ी न्यूज ने उमर अब्दुल्ला सरकार में मंत्री जावेद राणा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. जावेद राणा ने कहा कि "नेशनल कांफ्रेंस एक डेमोक्रैटिक पार्टी है. सरकार ने इसपर एक कमेटी बनाई है, जो उसका फैसला करेगी, और उसपर विचार किया जाएगा."
रिजर्वेशन पॉलिसी को लेकर प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि 50 फीसद तक कोटे का प्रावधान है, उसे कैसे सुनिश्चित किया जाए उसपर विचार किया जा रहा है. वहीं ST1 (इनमें गुज्जर समुदाय शामिल है जिन्हें पहले से ST स्टेटस का दर्जा मिला था और ST2 (पहाड़ी समुदाय शामिल है, जिन्हें हाल ही में भाजपा सरकार ने ST स्टेटस दिया है) उनके रिजर्वेशन के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड नहीं की जाएगी, लेकिन जो हमारी सरकार के हाथ में होगा उसपर जरूर विचार किया जाएगा.
पार्टी के खिलाफ हुए आगा रुहुल्ला
आपको बता दें कि रिजर्वेशन पॉलिसी को लेकर जो बयान आगा राहुल्ला ने हाल ही में दिए हैं उससे जम्मू कश्मीर की पहाड़ी कम्युनिटी नाराज़ है, उनको डर है कि उनसे कहीं ST का दर्जा वापस छीन ना जाए. क्योंकि एक लंबे संघर्ष के बाद पहाड़ी समुदाय को भाजपा ने ST स्टेटस का दर्जा दिया था. वहीं अपनी ही पार्टी के खिलाफ आगा राहुल्लाह के होने से पार्टी में अंदर खाने सब ठीक ना होने के संकेत भी मिल रहे हैं, जिसका फायदा विपक्षी पार्टी उठाने की पूरी कोशिश कर रही है.