Sambhal: संभल में मिली वाबड़ी की खुदाई का आज तीसरा दिन है. इन तीन दिनों में कई बातें सामने निकलकर आई हैं. हिंदू संगठनों का कहना है कि इस साइट को प्रिजर्व किया जाए. पूरी खबर पढ़ें
Trending Photos
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ नया निकलकर सामने आ रहा है. अब लक्ष्मण गंज इलाके में प्रचीन बावड़ी मिली है. जिसकी खुदाई का काम लगातार किया जा रहा है. यह बावड़ी शनिवार के दिन मिली थी, जिसका एरिया 400 वर्ग मीटर है. आज यहां की खुदाई का तीसरा दिन है.
संभल के लक्ष्मण गंज मुहल्ले में शनिवार को खुदाई की तो बावड़ी नजर आई. रविवार को पूरे दिन खुदाई का काम चलता रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बावड़ी के अंदर कमरे नजर आने लगे हैं. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है वहीं हिंदू संगठनों ने इस पर कब्जा करके इसे विलुप्त करने का आरोप लगया है, और मांग की है कि इसी के वास्तविक तौर पर संरक्षित किया जाए.
प्रशासन के मुताबिक मिट्टी में दबी बावड़ी 400 वर्ग मीटर इलाके में बनी हुई है. जबकि 210 वर्ग मीट पर ही खुदाई जारी है, बाकि की जगहों पर आसपास के लोगों ने कब्जा कर कर लिया है और वहां पक्के मकान बने हुए हैं. चार मंजिला बावड़ी के नीचे कुआं है. जागरण की रिपोर्ट के मुताबिर इसकी दो मंजिलों को मार्बल से बनाया गया है और बाकि दो मंजिलों को ईंटो से बनाया गया है. हर रोज इसकी खुदाई की जा रही है, जिसमें आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
बता दें, संभल इन दिनों का काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह शाही जामा मस्जिद पर दावा उसके बाद हिंसा और फिर कुछ जगहों पर मंदिर का मिलना है. 24 नवंबर को संभल की शाही मस्जिद का सर्वे करने एएसआई टीम पहुंची थी. इस दौरान इलाके में हिंसा भड़क गई और इसमें चार लोगों की मौत हो गई. हिंसा में कई लोग घायल भी हुए, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे.