सोमवार को संसद में पेश होगी JPC की रिपोर्ट; इसलिए भड़क गए विपक्षी नेता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2627870

सोमवार को संसद में पेश होगी JPC की रिपोर्ट; इसलिए भड़क गए विपक्षी नेता

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक सोमवार को संसद में पेश कर दिया जाएगा. इससे पहले इस विधेयक पर सभी मेंबर्स से संशोधन मांगे गए थे. इनमें से NDA वाले मेंबर्स के संशोधन मान लिए गए, जबकि विपक्षी सांसदों के संशोधन को नहीं माना गया.

सोमवार को संसद में पेश होगी JPC की रिपोर्ट; इसलिए भड़क गए विपक्षी नेता

Waqf Amendment Bill: संसदीय समिति जो वक्फ संशोधन बिल पर गौर करने के लिए बनाई थी, वह सोमवार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. लोकसभा सेक्रेटेरिएट की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल और कमेटी के सदस्य संजय जयसवाल रिपोर्ट पेश करेंगे. कमेटी ने पहले ही ये रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दे दी है. 

14 संशोधनों को शामिल किया गया
बुधवार को समिति की तरफ से अपनाई गई रिपोर्ट में सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्यों की तरफ से बताए गए बदलाव शामिल हैं. बिल पर संयुक्त समिति को दिए गए सबूत का रिकार्ड भी पेश किया जाएगा. वक्फ संशोधन विधेयक के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति ने बुधवार को विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी. इसमें भाजपा के कयादत वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सदस्यों की तरफ से प्रस्तावित 14 संशोधनों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश और नायडू रोक देंगे वक्फ बिल, महबूबा को क्यों है इतना कॉन्फिडेंस; लिखा दोनों को खत

सभी मेंबर से मांगे गए संशोधन
जेपीसी के चेयरमैन ने कहा कि इन संशोधनों को बुहमत के वोट से माना गया है. इसके सपोर्ट में 16 मेंबर तो इसके विरोध में 10 मेंबर थे. जंगदंबिका पाल के मुताबिक "खंड दर खंड 44 संशोधनों पर बात हुई. 6 महीने की बातचीत के बाद, हमने सभी सदस्यों से संशोधन मांगे. यह हमारी सबसे आखिरी मीटिंग थी. बहुसंख्यक वोट के तहत सभी सदस्यों के 14 संशोधन मान लिए गए. विपक्षी नेताओं ने भी संशोधन दिए थे, लेकिन उनके 10 वोट 16 के मुकाबले कम पड़ गए." इस पर विपक्षी सांसद भड़क गए थे.

क्या है मकसद?
वक्फ संशोधन विधेयक का मकसद 1995 के वक्फ अधिनियम में सुधार करना है, जो भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को कंट्रोल करता है. इस विधेयक ने काफी विवाद पैदा कर दिया है, विपक्षी दलों का तर्क है कि यह मुस्लिम समुदाय के हक को दबाता है, तो भारत के संघीय ढांचे के लिए खतरा है.

TAGS

Trending news