Gaza Casefire Agreement: इज़रायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक बड़ा सैन्य अभियान जारी रखा है, जिसने जेनिन और तुलकरम शरणार्थी शिविरों के साथ-साथ अन्य फ़िलिस्तीनी समुदायों को निशाना बनाया है और पिछले सप्ताह से दो दर्जन से अधिक लोगों को मार डाला है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है.
Trending Photos
Gaza Casefire Agreement: गाजा सीजफायर समझौते के तहत हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है. इस रिहाई के बाद इजरायल ने भी फलस्तीनी कैदियों के एक समूह को रिहा करना शुरू कर दिया है. सीजफायर समझौते के तहत गाजा पट्टी में 15 महीने से जारी युद्ध रूक गया है. ओफर सैन्य जेल से 32 कैदियों को लेकर एक बस पश्चिमी तट के लिए रवाना हुई. लगभग 150 अन्य कैदियों को गाजा ले जाया जा रहा है या निर्वासित किया जा रहा है.
183 फिलिस्तीनी कैदी रिहा
फलस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक कुल 183 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन कैदियों में लंबी अवधि की सजा या आजीवन कारावास की सजा काट रहे कई लोग और गाजा पट्टी के 111 लोग शामिल हैं. इन लोगों को सात अक्टूबर, 2023 के बाद गिरफ्तार किया गया था और बिना सुनवाई के हिरासत में रखा गया था.
वेस्ट बैंक में इजरायल का कहर जारी
वहीं, इज़रायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक बड़ा सैन्य अभियान जारी रखा है, जिसने जेनिन और तुलकरम शरणार्थी शिविरों के साथ-साथ अन्य फ़िलिस्तीनी समुदायों को निशाना बनाया है और पिछले सप्ताह से दो दर्जन से अधिक लोगों को मार डाला है. इजरायल का कहना है कि वह हमास के लड़कों को वेस्ट बैंक खत्म करने के लिए यह ऑपरेशन चला रहा है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. जबकि हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए गाजा पट्टी पर हवाई हमले करने लगा, इसके बाद इजरायल ने गाजा में जमीनी हमले भी किया, जिसमें कम से कम 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.