हमास ने निभाया वादा; रिहा किए 3 इजरायली बंधक, इजरायल ने दी थी चेतावनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2626717

हमास ने निभाया वादा; रिहा किए 3 इजरायली बंधक, इजरायल ने दी थी चेतावनी

Israel Hamas News: हमास ने 3 इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस सोसाइटी के हवाले कर दिया है. हमास ने दो जगहों पर 3 बंधकों को रिहा किया है. इस जंगबंदी में 33 बंधकों की रिहाई होनी है.

 

हमास ने निभाया वादा; रिहा किए 3 इजरायली बंधक, इजरायल ने दी थी चेतावनी

Israel Hamas News: हमास ने इजरायल के साथ जंगबंदी समझौते के तहत शनिवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में दो बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया. हमास ने 35 साल के यार्डेन बिबास और 54 साल के फ्रांसीसी-इजरायली ओफर काल्डेरोन को रेड क्रॉस को सौंप दिया. दोनों को 7 अक्टूबर, 2023 को उस वक्त बंधक बनाया गया था जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद दोनों के दरमियान जंग शुरू हुई थी. इजरायल ने हमास को चेतावनी दी थी कि वह बंधकों की रिहाई को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहता है.

क्या है समझौते शर्तें
एक दूसरे बंधक, अमेरिकी-इजरायली कीथ सीगल, 65, को भी शनिवार को रिहा किया जाना था और उम्मीद थी कि उसे उत्तर में गाजा शहर में रेड क्रॉस को सौंप दिया जाएगा. 19 जनवरी से शुरू हुई इस जंगबंदी का मकसद इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को खत्म करना है. इजरायल हमास के दरमियान समझौता करीब दो हफ्ते तक चला, जिससे लड़ाई रुक गई और गाजा में मदद पहुंची. जंगबंदी के शुरुआती छह हफ्तों के दौरान लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में कुल 33 इजरायली बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है. इजरायल का कहना है कि उसे हमास से जानकारी मिली है कि उनमें से आठ बंधकों की या तो हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में मौत हो गई या वे कैद में मर गए. 

यह भी पढ़ें: फिलिस्तीनियों के खून की प्यासी है नेतन्याहू की फौज, वेस्ट बैंक में 2 नौजवानों की हत्या

हमास ने सौंपी लिस्ट
रेड क्रॉस की गाड़ियां शनिवार को दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में एक जगह पर पहुंचीं, जहां हमास एक नाजुक समझौते के तहत बंधकों को रिहा करने वाला था. हमास ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट पहले ही इजरायल को सौंप दी थी. इस समझौते से ही 15 महीनों से जारी जंग रुकी है. इजरायली जेलों से दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में, गाजा पट्टी में दो अलग-अलग स्थानों पर कुल तीन पुरुष बंधकों को शनिवार को रिहा किया गया. 

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई और तकरीबन 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके जवाब में इजरायल ने हमास वाले इलाके गाजा पर हमला करना शुरू किया. इन हमलों में अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लाखों जख्मी हुए हैं. हजारों की तादाद में लोग लापता हैं. बताया जाता है कि गायब हुए लोग मलबों में दबे हो सकते हैं.

Trending news