दो जगहों पर होगी 3 बंधकों की रिहाई; इजरायल ने इस बात को लेकर हमास को दी कड़ी चेतावनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2626424

दो जगहों पर होगी 3 बंधकों की रिहाई; इजरायल ने इस बात को लेकर हमास को दी कड़ी चेतावनी

Israel Hamas: आज हमास इजरायल के तीन बंधकों को रिहा करेगा. हमास ने इन तीनों की लिस्ट इजरायल को सौंप दी है. इन तीनों की रिहाई दो जगहों पर होगी. इजरायल का कहना है कि हम बंधकों की रिहाई में कोई भी रिज्क नहीं लेना चाहते हैं.

दो जगहों पर होगी 3 बंधकों की रिहाई; इजरायल ने इस बात को लेकर हमास को दी कड़ी चेतावनी

Israel Hamas: इज़राइल के रक्षा बलों (IDF) को उम्मीद है कि शनिवार सुबह नियोजित तीन इज़राइली बंधकों की रिहाई गाजा पट्टी में दो मकामों पर होगी, इज़राइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी न्यूज़ ने बताया. शुक्रवार को इज़राइल को भेजी गई रिहाई के लिए तैयार तीन लोगों की फेहरिस्त में 54 साल के इज़राइली-फ़्रेंच नागरिक ओफ़र काल्डेरोन, 65 साल के इज़राइली-अमेरिकी नागरिक कीथ सीगल और 35 साल के इज़राइली नागरिक यार्डेन बिबास शामिल हैं.

तीन लोगों की होगी रिहाई
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सीगल को हमास की तरफ से गाजा शहर में रेड क्रॉस को सौंपे जाने की उम्मीद है, जबकि दूसरे दो बंधकों को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस में रिहा किया जाएगा. इज़राइली सेना में हटने के बाद, तीनों बंधकों को गाजा सीमा के पास IDF के रीम बेस पर जाने का प्लान है, जहां वे हेलीकॉप्टरों से इज़राइल के अस्पतालों में ले जाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: फिलिस्तीनियों के खून की प्यासी है नेतन्याहू की फौज, वेस्ट बैंक में 2 नौजवानों की हत्या

गुरूवार को हुई थी तीन बंधकों की रिहाई
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर तीन इजरायलियों का स्वागत किया है, जिन्हें गुरुवार को गाजा में कैद से रिहा किया गया था. इन तीन लोगों में अगम बर्गर, अर्बेल येहुद और गादी मूसा थे. नेतन्याहू ने हमास की तरफ से उनकी रिहाई के तरीके की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "अगम, अर्बेल, गादी - घर में स्वागत है." नेतन्याहू ने कहा "पूरा इजरायल राज्य आपका स्वागत करता है, हमारी बीवी सारा और हम भी आपका स्वागत करते हैं. यह रिहाई, सबसे पहले, हमारे वीर सैनिकों की बदौलत हुई है, और यह बातचीत के दौरान हमारी तरफ से अपनाए गए दृढ़ और दृढ़ रुख की बदौलत भी हासिल हुई है,"

बंधकों के लिए नहीं लेना चाहते कोई भी जोखिम
हालांकि, प्रधानमंत्री ने गाजा में अराजकता के बारे में भी कुछ शब्द कहे, जिसका अनुभव रिहा हुए इजरायलियों ने अपनी रिहाई के दौरान किया था, उन्होंने कहा, "हम समझौते के उल्लंघन को नहीं मानेंगे. आज हमारे बंधकों की रिहाई के दौरान, हम सभी ने चौंकाने वाले दृश्य देखे. हमने मध्यस्थों को यह साफ कर दिया कि हम अपने बंधकों के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते."

TAGS

Trending news