इस तारीख तक लेट फीस देकर ले सकते हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन; अप्रैल में होगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2626968

इस तारीख तक लेट फीस देकर ले सकते हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन; अप्रैल में होगा एग्जाम

AMU Addmission: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 31 जनवरी आखिरी तारीख थी. लेकिन जो लोग AMU में पढ़ना चाहते हैं लेकिन एडमिशन नहीं ले सके हैं वह 7 फरवरी तक लेट फीस देकर आवेदन कर सकते हैं.

इस तारीख तक लेट फीस देकर ले सकते हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन; अप्रैल में होगा एग्जाम

AMU Addmission: अगर आप भी भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटियों में शामिल अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (AMU) में पढ़ना चाहते हैं, तो अभी देर नहीं हुई है. AMU में दाखिले के लिए एडमिशन की तारीख में इजाफा किया गया है. अब आप 7 फरवरी 2025 तक लेट फीस देकर AMU में एडमिशन करा सकते हैं. इसके लिए आप amucontrollerexam.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एडमिशन फार्म में सुधार करने के लिए 8 से 11 फरवरी तक विडो खुलेगी. 

31 जनवरी थी आखिरी तारीख
आपको बता दें कि AMU में एडमिशन के लिए 31 जनवरी 2025 आखिरी तारीख थी. लेकिन अगर आप AUM से बीए, बी.टेक, बीएससी समेत दूसरे कोर्सेज में पढ़ाई करना चाहते हैं और आप इसमें अप्लाई नहीं सके हैं, ऐसे में आप लेट फीस देकर 7 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. ख्याल रहे कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग टेक्नॉलॉजी डिपार्टमेंट में बी.टेक/बी.आर्क/बीई जैसे इंजीनियरिंग और आर्केटेंक्चर में एडमिशन के लिए (AMUEEE) परीक्षा कराती है.

यह भी पढ़ें: Aligarh Muslim University में बदल गए नियम, अब 4 साल में पूरा होगा बैचलर और मास्टर्स

इस तारीख को होंगे एग्जाम
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी पीर जादा ने बताया है कि ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक अगल-अलग कोर्सेज के इम्तेहान अप्रैल 2025 में होंगे. बीटेक/बी आर्च इम्तेहान 20 अप्रैल 2025 को होंगे. BA कोर्सेज के एग्जाम 9 अप्रैल 2025 को होगा. BSc और B.Com कोर्स के लिए एग्जाम 14 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. इसी तरह से पैरामेडिकल कोर्स के लिए  16 अप्रैल 2025 को होगा. इसी तरह से BALLB कोर्स के लिए एग्जाम 20 अप्रैल को, B.Sc नर्सिंग के लिए 22 अप्रैल को एग्जाम होंगे. इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डिप्लोमा की क्लासेज 27 अप्रैल 2025 को होंगी. 

इस तरह करें अप्लाई
जो लोग AMU में एडमिशन लेना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर 'AMU Admission Test 2025' पर क्लिक करें. इसके बाद आपको लॉग इन करें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. जरूरी दस्तावेज लोड कर दें. अब एप्लीकेशन फीस जमा करें और फार्म सबमिट कर दें. 

TAGS

Trending news