Sheikh Hasina in Hindon Airbase: हिंडन एयरबेस में शेख हसीना कैसे बिताई दूसरी रात, जानें आगे का क्या है प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2372254

Sheikh Hasina in Hindon Airbase: हिंडन एयरबेस में शेख हसीना कैसे बिताई दूसरी रात, जानें आगे का क्या है प्लान

Sheikh Hasina in Hindon Airbase: शेख हसीना बांग्लादेश के वायुसेना के विमान से अपनी बहन रिहाना के साथ 5 अगस्त की शाम गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरी थीं. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए वायु सेना के गरुड़ कमांडो को लगाया गया है.

Sheikh Hasina in Hindon Airbase: हिंडन एयरबेस में शेख हसीना कैसे बिताई दूसरी रात, जानें आगे का क्या है प्लान

Sheikh Hasina in Hindon Airbase: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना अपनी बहन के साथ गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रुकी हुई हैं. शेख हसीना की यह दूसरी रात सेफ हाउस में कटी है. वहीं, 6 अगस्त हिंडन एयर बेस में वीवीआईपी मूवमेंट देखने को मिला है. बांग्लादेश एंबेसी की कई गाड़ियां भी हिंडन एयरबेस के भीतर जाती हुई दिखाई दी.

यह भी पढ़ें:- Bangladesh पर अब होगा जमात-ए-इस्लामी का राज! भारत को क्यों सता रहा है इस बात का डर

जराए की मानें तो जल्द ही शेख हसीना के मूवमेंट का प्लान बन सकता है, जिसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है. हिंडन एयर बेस के बाहर सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है, लेकिन भीतर सेफ हाउस के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. सेफ हाउस तक किसी आम इंसान का पहुंचना बिल्कुल नामुमकिन है. इसके साथ ही सेफ हाउस का रास्ता हिंडन एयरबेस के मेन गेट से किसी भूल भुलैया से कम नहीं है. कई किलोमीटर में पहले इंडियन एयर बेस में सेफ हाउस तक कैसे पहुंच जाए यह वहां के कर्मचारी ही जानते हैं.

हसीना के सुरक्षा में लगाया गया है गरुड़ कमांडो
बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत पहुंची बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने यूपी के गाजियाबाद जिले में हिंडन एयर बेस में बने सेफ हाउस में अपनी दूसरी रात बिताई है. शेख हसीना बांग्लादेश के वायुसेना के विमान से अपनी बहन रिहाना के साथ 5 अगस्त की शाम गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरी थीं. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए वायु सेना के गरुड़ कमांडो को लगाया गया है.

अभी इसी एयरबेस में रहेंगी हसीना
इसके साथ-साथ हिंडन एयर बेस के मेन गेट से लेकर अंदर सभी जगह पर एक्स्ट्रा सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. किसी को भी सेफ हाउस तक जाने की इजाजत नहीं है. आगे की क्या स्थिति होगी, यह पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है. इसलिए माना जा रहा है कि शेख हसीना अपनी बहन के साथ हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में ही कुछ दिन बिता सकती हैं.

Trending news