Pakistan News: अधर में Champions Trophy 2025? भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान का दो टूक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2534424

Pakistan News: अधर में Champions Trophy 2025? भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान का दो टूक

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में तीन स्थानों पर आयोजित की जानी है, लेकिन भारत, जिसने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. एक बार फिर भारत क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.

Pakistan News: अधर में Champions Trophy 2025? भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान का दो टूक

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना मुश्किल में पड़ सकता है. भारत पहले ही पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर चुका है. इस बीच, हाल ही में इस्लामाबाद में मारान खान के समर्थकों ने हंगामा किया. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किसी और देश में किया जा सकता है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है. 

उन्होंने कहा है कि बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बारे में अपने विचार में "स्पष्ट" है, और उन्होंने कहा कि "यह मुमकीन नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, और वे यहां न आएं." 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने क्या कहा?
गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नकवी ने कहा, "हमारा रुख बहुत स्पष्ट है. मैं वादा करता हूं कि हम वही करेंगे जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. मैं लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है. हम अभी भी अपने रुख में स्पष्ट हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें, और वे यहां क्रिकेट न खेलें. जो भी होगा, वह समानता के आधार पर होगा. हमने आईसीसी को बहुत स्पष्ट रूप से बता दिया है, और आगे जो भी होगा, हम आपको बताएंगे."

भारत सरकार ने नहीं दी है पाक में खेलने की इजाजत
चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में तीन स्थानों पर आयोजित की जानी है, लेकिन भारत, जिसने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी को बताया कि उनकी सरकार ने उन्हें इस महीने की शुरुआत में इस आयोजन के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है.

नकवी ने कई बार कहा, "हम जो भी करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतर नतीजे मिले, लेकिन मैं दोहराता हूं, और मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है, यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, और वे यहां न आएं. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ को जय साह ये है उम्मीद
नकवी ने आगे कहा कि आईसीसी बैठक में लिए गए किसी भी फैसले को पीसीबी द्वारा अंतिम मंजूरी के लिए पाकिस्तान सरकार के पास ले जाया जाएगा. उन्होंने जय शाह से भी गुजारिश की है, जो रविवार को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के लिए बीसीसीआई सचिव के रूप में अपना पद छोड़ रहे हैं, वे संगठन को संभालने में आईसीसी के लाभ के लिए चिंता दिखाएं. जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे, और मुझे यकीन है कि एक बार जब वे बीसीसीआई से आईसीसी में चले जाएंगे, तो वे आईसीसी के फायदे के बारे में सोचेंगे, और उन्हें यही करना चाहिए. जब ​​भी कोई ऐसी भूमिका निभाता है, तो उसे केवल उस संगठन के हितों पर विचार करना चाहिए."

Trending news