Hamas की इस हरकत से खफा हो गया नेतन्याहू, बना रहे बदले का प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2655200

Hamas की इस हरकत से खफा हो गया नेतन्याहू, बना रहे बदले का प्लान

Hamas: हमास ने बीते रोज बंधकों की लाशों को वापस किया है. जिसके बाद अब नेतन्याहू गुस्सा नजर आ रहे हैं. आखिर क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं डिटेल

Hamas की इस हरकत से खफा हो गया नेतन्याहू, बना रहे बदले का प्लान

Hamas: फिलिस्तीनी सेना हमास की एक हरकत से इजराइल खफा नजर आ रहा है. नेतन्याहू ने उनकी इस हरकत का बदला लेना का अहद किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार की सुबह यह कसम खाई कि हमास "पूरी कीमत चुकाएगा". दरअसल इजराइल का कहना है कि हमासे के जरिए लौटाए गए बंधकों में से एक की लाश शिरी बिबास की नहीं थी.

हमास की इस हरकत पर भड़के नेतन्याहू

दरअसल आईडीएफ की जांच में बात सामने आई है कि जो लाश शिरी बिबास कहकर दी गई है वह किसी अज्ञात महिला की है. हमास की इसी हरकत से नेतन्याहू भड़के हुए हैं. नेतन्याहू ने कहा, "हमास को समझौते के इस क्रूर और दुष्ट उल्लंघन की पूरी कीमत चुकानी होगी."

नेतन्याहू ने क्या कहा?

नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने गाजा की किसी औरत की लाश को शिरी को ताबूत में रख दिया. उन्होंने कहा,"न केवल हमास ने पिता यार्डेन बिबास, युवा मां शिरी और उनके दो छोटे बच्चों [एरियल और केफिर] का अपहरण किया था, बल्कि उन्होंने शिरी को भी नहीं लौटाया, बल्कि एक गाजा महिला के शव को ताबूत में रख दिया."

शिरि बिबास की लाश गायब

इससे पहले शुक्रवार की सुबह आईडीएफ ने पुष्टि की कि गुरुवार को वापस किए गए चार बंधकों में से दो के शव एरियल और केफिर बिबास के थे. मारे गए बंधक ओडेड लिफशिट्ज़ के शव की पहचान गुरुवार को हुई. हालांकि, चौथा शव शिरी बिबास का नहीं था और किसी अन्य बंधक से उसका कोई मेल नहीं मिला.

आईडीएफ ने क्या कहा?

आईडीएफ ने कहा कि फोरेंसिक अधिकारियों ने परिणाम की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अज्ञात महिला के शरीर पर कई टेस्ट किए और लाश "ऐसी कंडीशन में मिली , जिससे यह साफ तौर पर सत्यापित किया जा सकता था कि यह शिरी बिबास का नहीं है."

Trending news