Karnataka: क्या रमजान में घटेंगे मुस्लिम कर्मचारियों के Work Hours? KPCC की गुजारिश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2654912

Karnataka: क्या रमजान में घटेंगे मुस्लिम कर्मचारियों के Work Hours? KPCC की गुजारिश

Karnataka में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी)न गुजारिश की है कि रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों के वर्किंग आवर को कम किया जाए. पूरी खबर पढ़ें.

Karnataka: क्या रमजान में घटेंगे मुस्लिम कर्मचारियों के Work Hours? KPCC की गुजारिश

Karnataka: तेलंगाना सरकार के जरिए रमजान के दौरान छुट्टी देने के सर्कुलर के बाद, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से गुजारिश की है कि रमजान के महीने के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लिए काम के घंटे कम किए जाएं.

कांग्रेस की सीएम से गुजारिश

केपीसीसी उपाध्यक्ष हुसैन ने इस अपील का नेतृत्व किया है, जिसमें सिद्धारमैया सरकार से गुजारिश की गई है कि वह तेलंगाना की नीति के समान मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों के लिए शाम को एक घंटे की छुट्टी देने का काम करें.

कर्नाटक कांग्रेस कमेटी ने क्या की गुजारिश?

कर्नाटक कांग्रेस कमेटी ने रमजान के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लिए शाम के काम के घंटे कम करने की गुजारिश की है. मांग की गई है कि तेलंगाना सरकार के नए निर्देश जैसी नीति लाई जाए, जिसमें मुस्लिम कर्मचारियों को शाम को दो घंटे की छुट्टी देने का प्रावधान हो. अब देखना होगा कि कर्नाटक सरकार इस गुजारिश पर कैसे रिएक्ट करती है. 

तेलंगाना सरकार का फैसला

तेलंगाना सरकार के डायरेक्टिव के मुताबिक, मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए शाम 4 बजे तक काम से छुट्टी लेने का अधिकार है. सरकार ने आगे बताया कि यह निर्देश 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक पूरे रमजान महीने के दौरान वैध रहेगा. हालांकि इस फैसले के बाद कई हिंदू सगंठनों और बीजेपी नेताओं ने विरोध भी किया था.

Trending news