Israel: बसों में विस्फोट से दहला तेल अवीव, बम पर लिखा था खास मैसेज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2654753

Israel: बसों में विस्फोट से दहला तेल अवीव, बम पर लिखा था खास मैसेज

Israel Buses Explosion: इजराइल के तेल अवीव में बसों में विस्फोट हुआ है. इस हमले में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन इसे नेतन्याहू सरकार के लिए एक मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है.

Israel: बसों में विस्फोट से दहला तेल अवीव, बम पर लिखा था खास मैसेज

Israel Buses Explosion: तेल अवीव के दक्षिण में बट याम में तीन बसों में विस्फोट हुआ है, जिसके बारे में इज़रायली पुलिस का कहना है कि यह एक संदिग्ध आतंकवादी हमला है. इसके अलावा दो और बसों में फिट किया हुआ डिवाइस नहीं फटा. पुलिस सस्पेक्ट की तलाश कर रही है और इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

इजराइल में बसों में विस्फोट

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और हल्की रेल गाड़ियों को रोक दिया है ताकि विस्फोटक उपकरणों की जांच की जा सके. सोशल मीडिया पर वायरस हो रही फुटेज में देखा जा सकता है कि पार्किंग लॉट में खड़ी हुई बस जल रही है, और भारी मात्रा में धुआं आसमान में फैला हुआ है. 

पुलिस बमों का पता लगाने की कर रही है कोशिश

पुलिस ने कहा कि इन विस्फोटों में किसी की जान नहीं गई है. पुलिस प्रवक्ता आर्येह डोरोन ने कहा कि "घटना अभी जारी है", और अधिकारी अभी भी तेल अवीव में और बमों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. डोरोन ने चैनल 12 को बताया, "हमारे सुरक्षा बल अभी भी क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि जनता को "प्रत्येक संदिग्ध बैग या वस्तु" के प्रति सतर्क रहना चाहिए.

बमों पर लिखा था मैसेज

उन्होंने आगे कहा कि हम किस्मत वाले हैं कि आतंकवादियों ने यह टाइमर गलत वक्त पर लगाए थे. लेकिन अभी यह तय करना जल्दबाजी होगी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, विस्फोटकों का वजन 5 किलोग्राम था, जिनपर लिखा था "तुलकारेम से बदला". बता दें, यह एक तरह का संदर्भ था उन ऑपरेशन्स का जो इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में चलाया हुआ है.

इजराइल ने और तेज किया ऑपरेशन

बाट याम की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने कहा कि उन्होंने सेना को पश्चिमी तट के शरणार्थी शिविरों में गतिविधि की "तीव्रता बढ़ाने" के निर्देश दिए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हालात के बारे में जानकारी दी जा रही है. 

Trending news