Karnataka News: कर्नाटक में एक छात्र की रैगिंग के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह छात्र कश्मीर का रहने वाला है, जिसे सीनियर कमरे में घुसकर परेशान कर रहे थे.
Trending Photos
Karnataka News: कर्नाटक पुलिस ने कश्मीर के एक पहले साल के छात्र की कथित रैगिंग के सिलसिले में एमबीबीएस के आखिरी साल के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बुधवार, 19 फरवरी को इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि घटना उत्तर कर्नाटक के विजयपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद कैसर (23), समीर तडापटरी (24), मंसूर बाशा (24), शेख दाऊद (23) और मोहम्मद जमादार (23) के तौर पर हुई है. उन पर बीएनएस एक्ट की धारा 155(2), 329(4), 352, 351(2), 189(2), 191(2) और 190 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार, 18 फरवरी को विजयपुरा शहर के बाहरी इलाके में अथानी रोड पर मौजूद अल अमीन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई. कथित रैगिंग की घटना क्रिकेट मैच के दौरान सीनियर्स और जूनियर्स के बीच हुए झगड़े के बाद हुई है.
बाद में उस रात, आरोपी कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहले साल के छात्र हमीम के होस्टल के कमरे में घुस गए. उन्होंने कथित तौर पर अपनी मौज मस्ती के लिए उसे नाचने और गाने के लिए मजबूर किया, और उसे चेतावनी दी कि उसे अभी कॉलेज में चार साल और बिताने हैं.
इसके बाद पीड़ित ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को टैग किया गया था.
सूचना मिलने पर विजयपुरा ग्रामीण पुलिस कॉलेज पहुंची और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, प्रिंसिपल और छात्रों से बयान लेकर जांच की. हमीम ने बताया, "उनमें से एक ने मुझसे सलामी देने को कहा, जबकि दूसरे ने मुझे गाने और नाचने के लिए मजबूर किया. जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. जूनियर छात्रों को इस तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. हालांकि, मैंने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है."
हालांकि डीन, प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जिलानी ए. अवती समेत कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग की किसी भी घटना से इनकार किया है. आवती ने कहा,""क्रिकेट मैच के दौरान झगड़ा हुआ था, लेकिन हमने शुरुआती जांच की है, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमारा संस्थान 40 सालों से चल रहा है, और हम ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करते हैं"
आवती ने आगे कहा,"हमीम को कोई चोट नहीं आई है, और हमने उसके माता-पिता से बात की है. पुलिस अपनी जांच कर रही है. हमारी अनुशासन समिति स्थिति की निगरानी कर रही है, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे. सभी छात्रों के साथ परिसर में समान व्यवहार किया जाता है."