Gaza की तरह वेस्ट बैंक को तबाह करना चाहता है इजरायल, गवर्नर ने बताई इजरायल की मंशा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2653452

Gaza की तरह वेस्ट बैंक को तबाह करना चाहता है इजरायल, गवर्नर ने बताई इजरायल की मंशा

IDF Opretion in West Bank: हामस और इजरायल के बीच हुए युद्धविराम चल रहा है. इसलिए गाजा में इजरायली हमले बंद है. लेकिन इजरायल ने वेस्ट बैंक में अपनी सैन्य ऑपरेशन तेज कर दिया है. वेस्ट बैंक के उत्तरी इलाका तुलकरम के गवर्नर अब्दुल्ला कामील ने कहा है कि इजरायल आतंकवाद के नाम पर वेस्ट बैंक को गाजा की तरह तबाह करना चाहता है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें

 

Gaza की तरह वेस्ट बैंक को तबाह करना चाहता है इजरायल, गवर्नर ने बताई इजरायल की मंशा

IDF Opretion in West Bank: हमास और इजरायल के बीच लगभग 15 महीने तक युद्ध चला. फिलहाल युद्धविराम लागू है. लेकिन इजरायली सेना फिलिस्तीन के वेस्टबैंक इलाके में अभी-भी ऑपरेशन कर रही है. इस ऑपरेशन के वजह से वेस्ट बैंक में अशांति का माहौल है. वेस्ट बैंक के तुलकरम के गवर्नर अब्दुल्ला कामील ने एक मीडिया से वेस्ट बैंक के तुलकरम रिफ्यूजी कैंप में इजरायील सेना की ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है. तुलकरम उत्तरी वेस्ट बैंक में का एक इलाका है. यहां पर फिलिस्तीनी शर्णार्थियों के लिए एक रिफ्यूजी कैंप भी है. इजरायल हमेशा से वेस्ट बैंक में मौजूद रिफ्यूजी कैंप को आतंकवादियों की सुरक्षित जगह बताता रहा है.

वेस्ट बैंक में ऑपरेशन कर, कट्टरवादी नेताओं को खुश करना चाहता है नेतनयाहू
वेस्ट बैंक के तुलकरम इलाके के गवर्नर अब्दुल्ला कलीम ने मंगलवार 18 फरवरी को मीडिया से बताया कि इजरायली फोर्सेस पिछले महीने से अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायली फोर्सेस ने अब तक वैस्ट बैंक में दर्जनों घर को जमींदोज कर चुकी है. उन्होंने कहा कि IDF अतंकवाद से लड़ने के बहाने वेस्ट बैंक को तबाह करना चाहती है.  उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई विशुद्ध रूप से राजनीति से प्रेरित है. अब्दुल कलीम ने कहा कि इजरायली सरकार में मौजूद कट्टरवादी नेता को संतुष्ट करने के लिए बेंजमिन नेतनयाहू वेस्ट बैंक में आतंकवाद के नाम पर मिलिट्री ऑपरेशन करवा रहे हैं.

इजरायली हमले की वजह से वेस्ट बैंक के लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर
गौरतलब है कि साल 2023 में हमास के इजरायल पर हमाला करने के बाद से इजरायली सेना गाजा के साथ वेस्ट बैंक इलाके में भी ऑपरेशन कर रही थी. UN के मुताबिक वेस्ट बैंक से अब तक 40 हजार लोग पलायन कर चुके हैं. साथ ही दरजनो लोग मारे जा चुके हैं. पिछले महीने से IDF तेजी से मिलिट्री ऑपरेशन कर रही है. इस की एक वजह यह भी हो सकता है कि हमास के साथ युद्धविराम के बाद इजरायल को वेस्ट बैंक के ऑपरेशन पर फोकस करने का माकूल वक्त मिल पर रहा है. 

रिफ्यूजी कैंप को आतंकवाद को ठिकाना बता रहा इजरायल
इजरायली सरकार वेस्ट बैंक में चल रहे ऑपरेशन पर कह रही है कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ है. साथ ही इजरायली सरकार ने इस ऑपरेशन को जरूरी बताया है. इजरायील सरकार ने कहा कि वेस्ट बैंक में मौजूद शर्णार्थी कैंप आतंकियों का अड्डा बन गया है. इजरायल के सिक्योरिटी के लिए यहां से आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है. साल 2023 से अब तक इजरायली सेना वेस्ट बैंक में की रिफ्यूजी कैंप में मिलिट्री ऑपरेशन कर चुकी हैं.गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रम्प के जीत के बाद इजरायल के कट्टरवादी नेता और वित मंत्री बेज़ेलल स्मोट्रिच ने कहा था कि वेस्ट बैंक में सेटलमेंट को बढ़ाने के लिए सही समय है. साथ ही उन्होंने लोगों से सेटलमेंट बढ़ाने के लिए तैयारी करने का अह्वान भी किया था. 

Trending news