Trump के गाजा में फिलिस्तीनियों को निकालने पर क्या बोला UAE?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2653303

Trump के गाजा में फिलिस्तीनियों को निकालने पर क्या बोला UAE?

UAE on Trump Gaza Plan: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के प्लान को यूएई ने रिजेक्ट कर दिया है. मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने बातचीत के दौरान टू नेशन पर जोर दिया है.

Trump के गाजा में फिलिस्तीनियों को निकालने पर क्या बोला UAE?

UAE on Trump Gaza Plan: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और शासक ने बुधवार को साफ कर दिया है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को नकारते हैं.  राष्ट्रपति ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा कि वे फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन का विरोध करते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध

अमीराती राज्य की समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने कहा कि शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने "यूएई के दृढ़ रुख की पुष्टि की और फिलिस्तीनी लोगों को उनकी जमीन से विस्थापित करने की किसी भी कोशिश को खारिज कर दिया." यह बातचीत इस हफ्ते रुबियो के मिडिल ईस्ट के चार दिवसीय दौरे के दौरान हुई.

क्या बोला यूएई

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि रुबियो का दौरा क्षेत्रीय सहयोग, अमेरिकी बंधकों की रिहाई और गाजा सीजफायर समझौते के अगले फेज पर फोकस होगा. राष्ट्रपति नाहयान ने अबू धाबी में एक बैठक के दौरान रुबियो से कहा कि इलाके में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए गाजा के पुनर्निर्माण को "एक ऐसे मार्ग से जोड़ना जरूरी है जो टू स्टेट सॉल्यूशन पर आधारित हो और स्थायी शांति की ओर ले जाए".

इजराइल से अच्छे संबंध

यूएई का यह रुख कई लोगों के लिए हैरानी की बात हो सकती है, क्योंकि यह पहला खाड़ी अरब देश था, जिसने प्रथम ट्रम्प प्रशासन के दौरान इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाया था, जिससे दोनों देशों के बीच सालों से गुप्त संपर्क कायम हुआ था. दोनों देशों ने निवेश, पर्यटन, सीधी उड़ानें, सुरक्षा, दूरसंचार और अन्य मुद्दों पर द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. यूएई ने 2021 में तेल अवीव में अपने दूतावास का भी उद्घाटन किया था.

बता दें, पिछले 16 महीनों में गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले के परिणामस्वरूप गाजा में लगभग 2.3 मिलियन लोग बेघर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में लगभग सभी घर तबाह हो गए हैं.

क्या है ट्रंप का प्लान?

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह गाजा से सभी फिलिस्तीनियों को निकाल दें और आसपास के इलाकों में विस्थापित करें. हालांकि, उनके इस प्लान की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. हालांकि, सऊदी अरब डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रस्ताव का कोई दूसरा ऑप्शन तलाश रहा है.

Trending news