Hindus Conversion for Love and Marriage: उत्तर प्रदेश में सरकार और हिन्दू संगठन के लोग लगातार इस बात की शिकायत करते हैं कि राज्य में मुस्लिम नौजवान कथित 'लव जिहाद' में हिन्दू लड़कियों को प्यार में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं, और उनका धर्म बदल रहे हैं. लेकिन अब कुछ ऐसे मामले भी सामने आये हैं, जिसमें मुस्लिम लड़कियों के प्यार में पड़कर हिन्दू नौजवान अपना धर्म बदलकर मुस्लिम लड़कियों से शादी करते पाए गए हैं. पढ़े पूरी रिपोर्ट.
Trending Photos
Hindus Conversion for Love and Marriage: "विसाल-ए-यार से दूना हुआ इश्क़, मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों- ज्यों दवा की", शाद लखनवी का ये शेर आजकल उत्तर प्रदेश और मुल्क के फिरकापरस्त सियासतदानों और ताकतों के हालात की तर्जुमानी करता नज़र आ रहा है. उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार ये इल्ज़ाम लगाती रही है कि मुस्लिम नौजवान हिन्दू लड़कियों को कथित लव जिहाद में फंसाने के बाद उनका जबरन मजहब बदलकर उनसे शादी कर ले रहे हैं. इस इल्ज़ाम में सैकड़ों मुस्लिम नौजवान जेल में बंद है. लेकिन, प्रदेश से अब ऐसी ख़बरें भी आ रही है कि मुस्लिम लड़कियों के इश्क में गिरफ्तार होकर हिन्दू नौजवान अपना धर्म बदलकर मुसलमान हो रहे हैं. सरकार कथित लव जिहाद के अब इस दोहरी समस्या से जूझ रही है! ऐसे मामले सामने आने के बाद वो राहत भी ख़त्म होती दिख रही है, जो हिन्दू नौजवानों के प्रेम में पड़कर इस्लाम छोड़कर हिन्दू बनने वाली लड़कियों से मिलती है! पिछले १० दिनों में सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही तीन मामले सामने आये हैं, जिसमें हिन्दू नौजवानों ने मुस्लिम लड़कियों से प्यार और शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया है, या बदलने की तयारी में थे.
कारोबारी के एकलौते बेटे ने मुस्लिम लड़की के लिए बदल लिया धर्म
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है. खबर है कि एक इंजीनियर कार्तिकेय अग्रवाल ने एक मुस्लिम लड़की के प्यार में पड़ने के बाद अपना धर्म बदल लिया है. दीपक के माता पिता ने एडीएम से समाधान दिवस पर अपने बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है. अमरोहा के हसनपुर नगर के मोहल्ला महल के रहने वाले दीपक कुमार कृष्ण अवतार नगर बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं. दीपक कुमार का इकलौता बेटा कार्तिकेय अग्रवाल पेशे से इंजीनियर है, और गुड़गांव की किसी कंपनी में नौकरी करता था. दीपक का इल्ज़ाम है कि कार्तिकेय का एक दोस्त विजय अग्रवाल दिल्ली में उनके साथ रहता था, और उसी ने उनके बेटे की दोस्ती कोलकाता की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से कराई थी. दीपक की शिकायत है कि गुजिश्ता 27 दिसंबर को कार्तिकेय ने उस मुस्लिम लड़की से शादी कर ली है, और उसने अपना धर्म भी बदल लिया है. किसी का एकलौता बेटा अपने माँ- बाप और अपने धर्म को छोड़कर किसी दूसरे मजहब की लड़की से शादी कर ले, ये किसी भी माँ- बाप के लिए बेहद अपमानजनक और दिल तोड़ने वाली बात होगी. फिलहाल, दीपक कुमार ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. हिंदू संगठनों में भी इस शादी को लेकर रोष बताया जा रहा है.
जाफरीन के प्यार में मुर्शिद बन गया था राहुल
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा से एक खबर आयी थी, जिसमें एक राहुल नाम का एक हिन्दू नौजवान मुस्लिम लड़की जाफरीन के प्यार में पड़कर मुसलमान बन गया था. उसने अपना नाम भी बदलकर मुर्शिद खान रख लिया था, और चोरी- छिपे नमाज़ भी पढ़ता था. लेकिन इस्लाम कबूल करने के बाद भी जाफरीन के घर वालों से जाफरीन की शादी मुर्शिद न कर कहीं और करा दी थी. इस बात से नाराज़ मुर्शिद ने जाफरीन पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. बाद में जाफरीन के घर वालों ने भी उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. ये मामला बीते 17 फरवरी को बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के महबरा गांव में सामने आया था.
सायमा से शादी के लिए मुकुल बन रहा था मुसलमान
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 12 फरवरी को सामने आया था. बिजनौर के धामपुर कोतवाली इलाके के गांव हुसैनपुर में एक हिन्दू नौजवान को मुस्लिम बनाकर उसका मुस्लिम लड़की से निकाह किया जा रहा था. हुसैनपुर निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके बेटे मुकुल को शादी के लिए जबरन मुसलमान बनाने की कोशिश की गयी. मुकुल धामपुर के एक मेडिकल स्टोर पर कई सालों से नौकरी करता था. वहीँ, मोहम्मद शाहिद नाम के एक शख्स की बेटी सायमा से मुकुल की मुलाक़ात और फिर मोहब्बत हो गयी. कई साल तक इश्क़ और रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. सायमा के घर वालों को खबर मिलने के बाद घर के लोगों ने एक हिन्दू लड़के से शादी कराने से इनकार कर दिया. बेटी के इसरार पर माँ- बाप ने एक शर्त रख दी कि अगर लड़का अपना धर्म छोड़कर मुसलमान बन जाए तो शादी हो सकती है. प्यार में पड़ा मुकुल लड़की और उसकी माँ का प्रस्ताव सुनकर मुसलमान बनने के लिए राज़ी हो गया. लेकिन घर वाले और हिन्दू संगठनों के बीच में आ जाने से मुकुल अपने से वादे और इरादे से मुकर गया. इस मामले में मुस्लिम लड़की सायमा, उसके माँ- बाप सहित एक क़ाज़ी को भी जेल भेज दिया गया.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?
इस मामले में समाजशास्त्री वंदना चुग कहती हैं, ये सब कोई नया मामला नहीं है, न ही इसमें कोई बढ़ोत्तरी हुई है. शुरू से ही हिन्दू पुरुष मुस्लिम महिला और मुस्लिम पुरुषों और हिन्दू महिलाओं के बीच प्रेम और वैवाहिक सम्बन्ध होते रहे हैं. अब ऐसे मामले खोज- खोजकर रिपोर्ट किये जा रहे हैं, और उसे राजनितिक नफे- नुक्सान के लिए तूल दिया जा रहा है. आप जिस चीज़ पर नियंत्रण लगाएंगे उसके बढ़ने और पनपने की सम्भावना ज्यादा होती है. अभी ऐसे मामले नहीं बढे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में समाज में जैसे- जैसे साक्षरता का दर बढेगा, महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, उन्हें सामाजिक और आर्थिक आज़ादी मिलेगी अंतर धार्मिक और अंतरजातीय विवाह में और उछाल आएगा. इसे किसी कानून या संगठन के भय से नहीं रोका जा सकता है. लेकिन अगर ऐसे मामले धोखा, फरेब या किसी तरह का भय या लालच से हो रहा है, तो ये किसी समाज के लिए ठीक नहीं है, इससे महिलाओं की आज़ादी और खतरे में पड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें: यह सिर्फ एक 'अंकल सरकार'... 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून पर भड़के ओवैसी
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam