Asaduddin Owaisi on Chhatrapati Shivaji: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शिवाजी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह उनकी बहुत इज्जत करते थे, करते हैं और करते रहेंगे.
Trending Photos
Asaduddin Owaisi on Chhatrapati Shivaji: एआएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का छत्रपति शिवाजी को लेकर बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि वह शिवाजी की बहुत इज्जत करते हैं. ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह शिवाजी महाराज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और गलत जानकारी देने वाला बताया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज मैं कहना चाहूंगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की असदुद्दीन ओवैसी बहुत इज्जत करता था, करता है और करता रहेगा, इंशाल्लाह. क्यों करता था इज्जत? क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे, ये बीजेपी का झूठा प्रोपेगेंडा है. अपनी इस दलील के ओवैसी ने कई उदाहरण भी पेश किए.
ओवैसी ने कहा, छत्रपति शिवाजी ने जब कल्याण को फतह किया तो कल्याण के नवाब की बहू उनके सामने लाई गई. तो शिवाजी महाराज ने कहा कि यह मेरी बहू की तरह है और उसे वापस भेज दिया. ओवैसी कहते हैं बोलो आरएसएस और बीजेपी वालों, जब शिवाजी महाराज आगरा से भाग कर निकले तो उनके साथ कौन था? मदारी महदर उसका नाम था, वो एक मुसलमान था.
छत्रपति शिवाजी की तोप का जनरल कौन था? इब्राहिम खान उसका नाम था. बीजेपी वालों बताओ कि छत्रपति शिवाजी के पास जो लॉ मिनिस्टर था वह कौन था? काजी हैदर उनका नाम था. जब काजी हैदर को लेकर कहा गया कि वह एक मुसलमान है, तो शिवाजी ने कहा कि इंसान की काबिलियत उसके काम से होती है न की मजहब से.
छत्रपति शिवाजी को लेकर ओवैसी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह इतिहास का हिस्सा है, लेकिन बीजेपी वाले कुछ अलग ही कैसेट बजाते हैं. अब आज बोल चुका हूं, तो पेट में दर्द होगा और पेचिश शुरू हो जाएगी.