Iran News: ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के कमांडर ने सीधे तौर पर इजराइल को धमकी दी है और कहा है कि उनका हाथ ट्रिगर पर है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Iran News: ईरान को इजराइल का मजबूत दुश्मन माना जाता है. हालांकि दोनों मुल्क सीधे तौर पर आपस में जल्द से नहीं लड़ते हैं. ईरान की प्रॉक्सी हिजबुल्लाह और हूति अकसर इजराइल और उसके पानी के जहाजों को निशाना बनाते रहते हैं. हालांकि, अब इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के कमांडर ने इजराइल को सीधे तौर पर धमकी दी है.
ईरान की न्यूज एजेंसी मेहर के मुताबिक, ईरान की सेना की ग्राउंड फोर्सेज के कमांडर ने एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है इजराइल का विनाश करीब है. उन्होंने कहा कि यूएस कुछ नहीं कर सकता है. उन्होंने इमाम खुमैनी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि ईरान की ताकत के सामने अमेरिका शक्तिहीन है. उन्होंने इजराइल को सचेत करते हुए कहा कि उसका हाथ ट्रिगर पर है.
पूर्ण तत्परता की घोषणा करते हुए उन्होंने प्रतिज्ञा की कि ईरान ज़ायोनी शासन को खत्म कर देगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरानी सशस्त्र बल इस्लामी क्रांति के नेता के आदेश पर किसी भी आक्रामक यूनिट को तबाह करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बता दें, IRGC के कमांड का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब सीजफायर का पहला फेज जारी है. इस फेज में 6 बार बंधकों की अदलाबदली हो चुकी है. वहीं ट्रंप अपनी जुबान से लगातार आक्रमक रूप अपनाए हुए हैं. ट्रंप का कहना है कि वह गाजा से फिलिस्तीनियों को निकालना चाहते हैं और उन्हें आसपास के मुस्लिम देशों में शिफ्ट करना चाहते हैं.
ट्रंप के इस प्रस्ताव का मुस्लिम देश विरोध कर रहे हैं. कोई नहीं चाहता है कि फिलिस्तीनियों को उनकी जगह से निकाला जाए. ट्रंप के प्रस्ताव में फिलिस्तीनियों को जॉर्डन और मिस्र में शिफ्ट करने की बात कही गई है. दोनों ही देश इसके लिए तैयार नहीं है. वहीं यूएई ने भी आज ट्रंप के इस प्लान को रिजेक्ट कर दिया है.